/newsnation/media/media_files/2025/11/23/mastiii-4-farhan-akhtar-120-bahadur-day-2-box-office-collection-2025-11-23-13-15-37.jpg)
Mastiii 4 / 120 Bahadur
Mastiii 4-120 Bahadur Day 2 Box Office Collection: इस हफ्ते सिनेमाघरों में कॉमेडी और एक्शन का ऐसा कॉम्बो आया है कि दर्शक खुद कन्फ्यूज़ हैं कि पहले क्या देखें. एक तरफ मस्ती 4 है, जो अपनी पुरानी फ्रैंचाइज़ी वाली मस्ती के भरोसे टिकट खिड़की पर मुस्कान बटोरने आई थी, लेकिन फिल्म कि पहले दिन वाली कमाई दूसरे दिन भी जस की तस रह गई. तो चलिए जानते है फिल्म का दूसरे दिन में बॉक्स ऑफिस पर क्या हाल रहा है.
मस्ती 4 का दूसरे दिन कलेक्शन
मस्ती 4 की फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो फिल्म लगभग 2.75 करोड़ पर टिक गया, जिसमें दो दिनों की कुल कमाई लगभग 5.50 करोड़ पहुंची. मस्ती 4 की फर्स्ट डे की ऑक्यूपेंसी भी कुछ खास नहीं रही सुबह से लेकर रात तक शो कभी चढ़े, कभी उतरे, लेकिन बड़ा जंप देखने को नहीं मिला. फिल्म की कहानी वही पुरानी तीन दोस्तों की गलतफहमियों और शादीशुदा जिंदगी की कॉमिक परेशानियां लेकिन चौथी किस्त में नया कुछ खास न मिलने से दर्शकों की तापमान उतना नहीं बढ़ा जीतनी उम्मीद थी. रिव्यु भी बता रहे हैं कि फिल्म हंसाती जरूर है, लेकिन पुराने फॉर्मूले पर ज़रूरत से ज्यादा निर्भर हो गई है.
120 बहादुर का दूसरे दिन कलेक्शन
अब आते हैं, 120 बहादुर पर, जिसकी शुरुआत भले ही धीमी रही हो, पर वीकेंड के बीच आते-आते फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में अपनी पकड़ मजबूत कर ली. पहले दिन की कमाई बढ़कर लगभग 4 करोड़ पहुंची और कुल कलेक्शन 6.25 करोड़ हो गया. दर्शकों को रियल-लाइफ हीरो पर बनी इस कहानी का इमोशनल ग्रिप और फरहान अख्तर की परफॉर्मेंस फैंस को अपनी तरफ खींच रहा है. वर्ड-ऑफ-माउथ भी फिल्म के पक्ष में जा रहा है, जो इसके लिए बड़ा प्लस है. ऐसे में वीकेंड का बैलेंस साफ दिखा रहा है, जहां मस्ती 4 उम्मीदों पर थोड़ी हल्की पड़ती नजर आ रही है, वहीं, 120 बहादुर बॉक्स ऑफिस की रफ्तार पकड़कर आगे निकलती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: 'जाति-धर्म और भेदभाव', Shahrukh Khan ने आंतकी हमलों को लेकर इवेंट में कही ये बात
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us