'जाति-धर्म और भेदभाव', Shahrukh Khan ने आंतकी हमलों को लेकर इवेंट में कही ये बात

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में पहुंचे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां शाहरुख खान ने आंतकी हमलों को लेकर कुछ बातें साझा की है.

Shahrukh Khan: बॉलीवुड के किंग खान हाल ही में ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 इवेंट में पहुंचे. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां शाहरुख खान ने आंतकी हमलों को लेकर कुछ बातें साझा की है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Shah Rukh Khan global peace honours 2025 speech on terror attack get viral on social media

Shah Rukh Khan Photograph: (X@Shah Rukh Khan Universe Fan Club)

Shahrukh Khan: बॉलीवुड में अक्सर स्टार्स अपनी फिल्मों या लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं, लेकिन शाहरुख खान हमेशा लुक्स के साथ-साथ किसी न किसी वजह से दिल भी जीत लेते हैं. जी हां, शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 (Global Peace Honours 2025) के मंच पर शाहरुख खान ने एक ऐसी स्पीच दी जिस सुनकर वहां मौजूद हर कोई इमोशनल हो गया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisment

इवेंट का माहौल एकदम बदल गया 

ग्लोबल पीस ऑनर्स 2025 में शाहरुख ने अपने स्पीच से इवेंट का माहौल एकदम बदल के रख दिया. एक्टर की बातों में न कोई शो-ऑफ था न ही फिल्मों वाला ड्रामा बस एक सच्ची और साफ दिल की आवाज थी. एक्टर ने 26/11, पहलगाम और दिल्ली धमाकों में खोए मासूमों को याद किया, और जैसे ही उनका लहजा गंभीर हुआ, पूरा हॉल मानो थम-सा गया. शाहरुख ने अपने अंदाज में सुरक्षा बलों और जवानों की बहादुरी को सलाम किया और कहा कि उनकी कुर्बानियां सिर्फ तारीखों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए.  

जाति-धर्म और भेदभाव को भूल जाना चाहिए 

स्पीच के अंत में शाहरुख ने जिस तरह लोगों से इंसानियत और शांति को अपनाने की अपील की. शाहरुख ने कहा, अगर हम सच में शहीदों को सम्मान देना चाहते हैं, तो रोजमर्रा कि जिंदगी में थोड़ा सा प्यार और कम नफरत लानी होगी. एएनआई ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें शाहरुख कहते नजर आ रहे है कि, आइए हम सब मिलकर शांति की राह पर चलें. जाति-धर्म और भेदभाव को भूलकर इंसानियत का रास्ता अपनाएं, ताकि हमारे वीरों की शहादत व्यर्थ न जाए और हमारे देश में शांति बनी रहे.' ये मैसेज सोशल मीडिया पर भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है, और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

शाहरुख खान का वर्क फ्रंट

बात करें शाहरुख के वर्क फ्रंट की तो एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. वहीं, इस फिल्म दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन के साथ सुहाना खान भी अहम रोल में नजर आएंगे. शाहरुख खान की ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढ़ें: जब साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य ने आमिर खान संग किया था बॉलीवुड डेब्यू, बुरी तरह पिट गई थी फिल्म, करोड़ों के हैं मालिक

Actor Shahrukh Khan Shahrukh Global Peace Honours 2025
Advertisment