/newsnation/media/media_files/2025/11/23/naga-chaitanya-birthday-special-know-his-personal-life-details-and-net-worth-2025-11-23-10-21-31.jpg)
Naga Chaitanya Photograph: (Instagram)
Naga Chaitanya Birthday: साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार नागा चैतन्य ने करीब पंद्रह साल में अपनी एक मजबूत जगह बना ली है. नागार्जुन के बेटे होने के बावजूद एक्टर ने अपने दम पर फैनबेस तैयार किया है. रोमांस, फैमिली, ड्रामा और एक्शन हर जॉनर में वे लगातार बेहतर होते गए हैं. दिलचस्प बात ये है कि चैतन्य सिर्फ साउथ तक सीमित नहीं रहे, एक बार नागा ने बॉलीवुड में भी कदम रखा था, लेकिन हिंदी फिल्मों का अनुभव उनके लिए खास सफर नहीं रहा. नागा अपनी डेब्यू फिल्म के फीके रिस्पॉन्स के चलते उन्होंने फिर से फोकस पूरी तरह तेलुगु इंडस्ट्री पर ही रख दिया.
एक्टर ने की थी 2 शादी
एक्टर 23 नवंबर को अपना 39वां जन्मदिन मना रहे हैं. जी हां 23 नवंबर 1986 को हैदराबाद में जन्मे नागा चैतन्य कि जिंदगी जितनी शांत दिखती है, उतनी ही घटनाओं से भरी भी रही है. साल 2009 में 'जोश' से शुरुआत करने के बाद 'ये माया चसावे' ने उनकी इमेज एक रोमांटिक हीरो के रूप में मजबूत कर दी. इसी फिल्म में एक्टर की को-स्टार रही समांथा रुथ प्रभु से उनकी नजदीकियां बढ़ीं और जल्द ही ये रिस्ता शादी तक पहुंच गया. 2017 में दोनों ने बड़े पैमाने पर शादी की, लेकिन साल 2021 में अचानक दोनों अलग हो गए. टूटे रिश्तों के बाद जहां समांथा ने खुद को पूरी तरह काम में झोंक दिया, वहीं चैतन्य आगे बढ़ते हुए एक्ट्रेस और मॉडल शोभिता धुलिपाला से साल 2024 में दूसरी शादी कर ली.
इतने करोड़ के हैं मालिक
हालांकि नागा का बॉलीवुड सफर छोटा रहा, लेकिन चर्चा खूब हुई. वहीं, आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नागा ने बाला का किरदार निभाया था. फिल्म का बजट भारी था, लेकिन कमाई उम्मीद से बहुत कम रही, जिससे चैतन्य की हिंदी डेब्यू फिल्म फ्लॉप मानी गई. हालांकि इससे एक्टर का स्टारडम पर कोई असर नहीं पड़ा. आज भी चैतन्य तेलुगु इंडस्ट्री में हिट प्रोजेक्ट्स, एंडोर्समेंट्स और बिजनेस से बढ़िया कमाई कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार नागा की कुल संपत्ति लगभग 154 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19: वीकेंड का वार में सलमान ने लगाई कुनिका और अमाल की क्लास, सिंगर के गेम प्लान की खुली पोल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us