दूसरे धर्म में की इस एक्ट्रेस ने शादी, तलाक के बाद नहीं ली एलिमनी, बच्चों के लिए उठाया था ऐसा कदम

Actress Life Struggle: इस एक्ट्रेस के सरे धर्म में शादी करने की वजह से परिवार वाले खुश नहीं थे. वहीं, तलाक के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही करनी पड़ी.

Actress Life Struggle: इस एक्ट्रेस के सरे धर्म में शादी करने की वजह से परिवार वाले खुश नहीं थे. वहीं, तलाक के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही करनी पड़ी.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
pooja bedi

pooja bedi Photograph: (pooja bedi (Instagram))

Actress Life Struggle: बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार्स हैं, जिन्होंने दूसरे धर्म में शादी की और खुशहाल जिंदगी गुजार रहे हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी हैं जिनका रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया और उनका तलाक हो गया. हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं जो जाने-माने एक्टर की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से परिवार वाले खुश नहीं थे. वहीं, तलाक के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा और अपने बच्चों की परवरिश अकेले ही करनी पड़ी.

Advertisment

कौन है ये एक्ट्रेस? 

हम बात कर रहे हैं, दिग्गज एक्टर कबीर बेदी (Kabir Bedi) की बेटी  एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की. पूजा ने हाल ही में कॉलमिस्ट डॉ शीन गुरिब को दिए पॉडकास्ट में अपनी शादी और फिर तलाक के बारे में बात की. इस दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि फरहान फर्निचरवाला (Farhan Furniturewala) और उनकी शादी से दोनों परिवार खुश नहीं था. पूजा ने बताया कि फरहान एक कंजर्वेटिव मुस्लिम फैमिली से ताल्लुक रखते थे. ऐसे में उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और पूरा समय अपने परिवार और दोनों बच्चों की परवरिश में लगा दिया. 

तलाक के बाद नहीं ली एलिमनी

अपने इंटरव्यू में पूजा ने ये भी बताया कि शादी के 10 साल बाद उनका तलाक हो गया था और उनके बेटा और बेटी दोनों की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों की वजह से तलाक के बाद कोई एलिमनी नहीं ली. पूजा ने कहा- 'कोर्ट में केस करने से परिवार में कड़वाहट आती और बच्चों पर असर पड़ता इसलिए मैंने बिना किसी आर्थिक मदद के नई शुरुआत करना बेहतर समझा.' बता दें, जब पूजा का तलाक हुआ था तो वो 32 साल की थी, उस वक्त उनके पिता कबीर ने भी दूसरी शादी कर ली थी. इस वजह से उन्होंने सब कुछ अकेले ही संभाला. 

ये भी पढ़ें- Celina Jaitly के पति Peter Haag का है अरबों का बिजनेस, जानें कहां से करते हैं मोटी कमाई?

ये भी पढ़ें- Dharmendra Death: आलिया-रणबीर समेत ये सेलेब्स देओल फैमिली से मिलने पहुंचे, जानें कब होगी धर्मेंद्र की प्रेयर मीट?

Pooja Bedi Pooja Bedi controversy
Advertisment