Advertisment

Bihar Election 2020: इस बार कुढ़नी सीट पर कुछ ऐसा है सियासी समीकरण

मुजफ्फपुर जिले के अंतर्गत आने वाली कुढ़नी विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस बार के चुनाव में यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की जीत हो सकती है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Kurhani Vidhan Sabha Constituency

Bihar Election 2020: इस बार कुढ़नी सीट पर कुछ ऐसा है सियासी समीकरण( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

मुजफ्फपुर जिले के अंतर्गत आने वाली कुढ़नी विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. इस बार के चुनाव में यहां बीजेपी के नेतृत्व वाले NDA गठबंधन की जीत हो सकती है, क्योंकि पहले दो बार के विधानसभा चुनावों को देखा जाए तो यहां बीजेपी, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी ही एक-दूसरे को टक्कर देती रही हैं. मगर इस बार यह तीनों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ने जा रही हैं. ऐसे में यहां एनडीए की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: सकरा विधानसभा सीट पर क्यों है महत्वपूर्ण, जानिए 

2015 के विधानसभा चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आई थी. जदयू ने केदार प्रसाद गुप्ता को टिकट दिया है, जो 73,227 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे थे. केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू के मनोज कुमार सिंह को 11,570 वोटों से हराया था. मनोज कुमार सिंह के पक्ष में 61,657 वोट पड़े थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 30 उम्मीदवार मैदान में थे.

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू ने कब्जा किया. जदयू ने मनोज कुमार सिंह को चुनावी मैदान में उतारा था. जिन्होंने लोक जनशक्ति पार्टी के बीरेंद्र चौधरी को 1,570 वोटों से पराजित किया था. मनोज कुमार सिंह को 36,757 वोट मिले थे, जबकि बीरेंद्र चौधरी के पक्ष में 35,187 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 21 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

यह भी पढ़ें: बोचहां सीट: 2015 में निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने भेदा था रमई राम का मजबूत किला 

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,63,517 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,41,317 पुरुष और 1,22,195 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 65.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 : बिहारीगंज विधानसभा सीट क्यों है महत्वपूर्ण, जानें 

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट के बारे में, ये है इसका पूरा गणित

Source : News Nation Bureau

bihar assembly election 2020 Tirhut Tirhut Region तिरहुत कुढ़नी विधानसभा चुनाव कुढ़नी Kurhani Assembly Seat
Advertisment
Advertisment
Advertisment