logo-image

Bihar Election Result 2020: सकरा से जेडीयू के अशोक कुमार चौधरी ने मारी बाजी

बिहार में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति के तहत तैयारियां तेज कर दी हैं.

Updated on: 10 Nov 2020, 04:44 PM

सकरा:

Bihar Election Result 2020: सकरा से जेडीयू के अशोक कुमार चौधरी ने मारी बाजी. बिहार में कुछ महीनों बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति के तहत तैयारियां तेज कर दी हैं. सियासी दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं. सकरा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सुगबुगाहट शुरू हो गई है. मुजफ्फपुर जिले के अंतर्गत आने वाली सकरा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. ऐसे में यहां दलितों के नाम पर चुनाव में वोटबैंक की राजनीति देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: बोचहां सीट: 2015 में निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने भेदा था रमई राम का मजबूत किला

 

2015 के विधानसभा चुनाव में यह सीट राष्ट्रीय जनता दल के खाते में आई थी. राजद ने लाल बाबू राम को टिकट दिया है, जो 75,010 वोटों के साथ पहले स्थान पर रहे थे. लाल बाबू राम ने बीजेपी के अर्जुन राम को 13,012 वोटों से हराया था. अर्जुन राम के पक्ष में 61,998 वोट पड़े थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 14 उम्मीदवार मैदान में थे.

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर जदयू ने कब्जा किया. जदयू ने सुरेश चंचल को चुनावी मैदान में उतारा था. जिन्होंने राजद के लाल बाबू राम को 13,045 वोटों से पराजित किया था. सुरेश चंचल को 55,486 वोट मिले थे, जबकि लाल बाबू राम के पक्ष में 42,441 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 9 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: क्या इसबार भी BJP की सीट रहेगी बरकरार, जानें फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बारें में

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, सकरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,40,447 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,27,522 पुरुष और 1,12,923 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 65.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 : बिहारीगंज विधानसभा सीट क्यों है महत्वपूर्ण, जानें

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट के बारे में, ये है इसका पूरा गणित