logo-image

बोचहां सीट: 2015 में निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने भेदा था रमई राम का मजबूत किला

निर्दलीय उम्मीरवार बेबी कुमारी ने रमई राम के किले को भेद जीत का पताका फहराया. राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ रमई राम ने जनता दल युनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ा था.

Updated on: 07 Nov 2020, 05:41 PM

पटना:

मुजफ्फपुर जिले के अंतर्गत आने वाली बोचहां सीट पर पिछली बार एक नया रिकॉर्ड बना था. बोचहां विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय और स्थानीय दलों की चुनौती के बीच एक निर्दलीय महिला उम्मीदवार ने भारी मतों से विजय हासिल की. निर्दलीय उम्मीरवार बेबी कुमारी ने रमई राम के किले को भेद जीत का पताका फहराया. राष्ट्रीय जनता दल को छोड़ रमई राम ने जनता दल युनाइटेड के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 63 साल के रमई राम 8 बार बोचहां सीट से विधायक रह चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: क्या इसबार भी BJP की सीट रहेगी बरकरार, जानें फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के बारें में 

निर्दलीय ने 8 बार के विधायक रमई राम को हराया

2015 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय महिला उम्मीदवार बेबी कुमारी ने 8 बार के विधायक रमई राम को बुरी तरह से पराजित किया. जदयू के टिकट पर मैदान में उतरे बेबी कुमारी को 67,720 वोट मिले थे. जबकि रमई राम के पक्ष में 43,590 वोट आए थे. शिवसेना के लाल बाबू पासवान तीसरे स्थान पर रहे थे, जिन्हें 11,877 लोगों ने वोट दिया था. 2015 के चुनाव में यहां कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे.

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में यह सीट राजद के खाते में आई. राजद के टिकट पर रमई राम ने जीत हासिल की थी. उन्होंने जदयू के मुसाफिर पासवान को मात दी. रमई राम को 77,031 वोट मिले थे, जबकि मुसाफिर पासवान के पक्ष में 22,863 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 10 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020 : बिहारीगंज विधानसभा सीट क्यों है महत्वपूर्ण, जानें

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, बोचहां विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,52,407 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,34,142 पुरुष और 1,18,262 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2020: जानें साहेबपुर कमाल विधानसभा सीट के बारे में, ये है इसका पूरा गणित

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: ब्रहमपुर विधानसभा सीट पर RJD का पलड़ा भारी 

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: शाहपुर विधानसभा सीट पर BJP और RJD के बीच जबरदस्त टक्कर