logo-image

औराई सीट: यहां की जनता हर बार नए उम्मीदवार को देती है मौका

औराई विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने लगी है. मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली औराई सीट पर इस बार कौन बाजी मारेगा यह देखने वाली बात होगी.

Updated on: 07 Nov 2020, 05:27 PM

नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव के समय से होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं. औराई विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने लगी है. मुजफ्फरपुर जिले के अंतर्गत आने वाली औराई सीट पर इस बार कौन बाजी मारेगा यह देखने वाली बात होगी.

यह भी पढ़ें: मांझी की NDA में शामिल होने से चिराग परेशान! बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक

2015 के चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को मिली जीत

औराई विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल को जीत मिली थी. राजद ने सुरेंद्र कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें 66,958 वोट मिले थे. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राम सूरत राय को हराया था. राम सूरत राय को 56,133 वोट मिले थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 15 उम्मीदवार मैदान में थे.

2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के राम सूरत राय ने राजद के सुरेंद्र कुमार को मात दी थी. राम सूरत राय को 38,422 वोट मिले थे, जबकि सुरेंद्र कुमार के पक्ष में 26,681 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 16 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए LJP का संकल्प लॉन्च, स्लोगन दिया बिहार 1st बिहारी 1st 

 

इन मुद्दों पर लड़ा जा सकता है चुनाव?

औराई विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, बिजली, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़कों की खराब स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं, जो चुनाव के दौरान हावी रह सकते हैं. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं, जो चुनावी मुद्दा बन सकती हैं.

2015 की सूची के अनुसार यहां 2,76,384 वोटर्स

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, औराई विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,76,384 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,49,192 पुरुष और 1,27,190 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 55.8 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: जाले विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका 

यह भी पढ़ें: केवटी सीट: यहां बीजेपी-राजद में होता है कड़ा मुकाबला