Bihar Election Result 2020: जाले से बीजेपी के जिवेश कुमार जीते

दरभंगा जिले के अंतर्गत आने वाली जाले सीट पर इस बार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जबकि बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Jale Vidhan Sabha Constituency

जाले विधानसभा सीट: यहां बीजेपी के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bihar Election Result 2020: जाले से बीजेपी के जिवेश कुमार जीते के समय से होने को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं. चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुटे हैं. जाले विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सुगबुगाहट शुरू होने लगी है. दरभंगा जिले के अंतर्गत आने वाली जाले सीट पर इस बार उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. जबकि बीजेपी (BJP) के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मांझी की NDA में शामिल होने से चिराग परेशान! बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक

2015 के चुनाव में बीजेपी ने मारी बाजी

जाले विधानसभा सीट पर 2015 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बाजी मारी थी. बीजेपी ने जिबेश कुमार को चुनावी मैदान में उतारा था, जिन्हें 62,059 वोट मिले थे. उन्होंने जनता दल युनाइटेड के ऋषि मिश्रा को हराया था. ऋषि मिश्रा को 57,439 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मुजीब रहमान तीसरे स्थान पर रहे थे. 2015 के चुनाव में यहां कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे.

2010 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को मिली जीत

इससे पहले 2010 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने जीत हासिल की. बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार मिश्रा ने राजद के रामनिवास को मात दी थी. विजय कुमार मिश्रा को 42,590 वोट मिले थे, जबकि रामनिवास के पक्ष में 25,648 वोट आए थे. उस साल भी यहां कुल 13 उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई थी. सीपीआई के अहमद अली तमन्ने तीसरे स्थान पर रहे थे.

यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए LJP का संकल्प लॉन्च, स्लोगन दिया बिहार 1st बिहारी 1st 

इन मुद्दों पर लड़ा जा सकता है चुनाव?

जाले विधानसभा क्षेत्र में बेरोजगारी, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सड़कों की खराब स्थिति जैसे कई मुद्दे हैं, जो चुनाव के दौरान हावी रह सकते हैं. इसके अलावा भी कई समस्याएं हैं, जो चुनावी मुद्दा बन सकती हैं.

2015 की सूची के अनुसार यहां 2,85,757 वोटर्स

2015 के विधानसभा चुनाव की सूची के अनुसार, जाले विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,85,757 वोटर्स हैं. जिनमें से 1,53,486 पुरुष और 1,53,486 महिलाएं शामिल हैं. पिछली बार इस सीट पर 5 नवंबर 2015 को वोटिंग हुई थी और कुल 52.1 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिक्रम विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने बीजेपी से छीनी थी सत्ता

यह भी पढ़ें: Bahadurpur Vidhan Sabha constituency: जानिए बहादुरपुर विधानसभा सीट के बारे में

Source : News Nation Bureau

Jale Assembly Seats एमपी-उपचुनाव-2020 Jale Mithila मिथिला Bihar Elections 2020 जाले
      
Advertisment