/newsnation/media/media_files/2026/01/17/science-news-2026-01-17-10-53-22.jpg)
science news Photograph: (meta ai)
Science News: क्या आपको पता है हमारा सूरज बूढ़ा हो रहा है. जब ये बूढ़ा होने लगता है तो अपने आस-पास के ग्रहों को भी नहीं छोड़ता है. सूरज जल्द ही बड़े आकार और तेज गर्मी वाला एक गोला बन जाएगा जिससे वाष्पीकृत होकर धरती का अंत हो जाएगा. यह सुनने में डरावना लग रहा होगा लेकिन यह घटना जल्द होने वाली है. हाल ही में साइंटिस्टों ने एक खोज की है जिसमें उन्होंने पाया है कि अरबों साल बाद सूरज का अंत होगा और कैसे धरती उसकी चपेट में आकर समाप्त हो जाएगी.
वैज्ञानिकों ने देखा धरती का भविष्य!
वैज्ञानिकों ने पृथ्वी से 2,283 प्रकाश वर्ष दूर स्थित रिंग नेबुला में बनी लोहे के परमाणुओं की एक पट्टी फैली हुई देखी है. हैरानी की बात यह है कि साइंटिस्टों ने अब से पहले ऐसी कोई भी पट्टी बनी हुई नहीं देखी है. हालांकि, उनका कहना है कि किसी पृथ्वी जैसे किसी चट्टानी ग्रह का अवशेष हो सकता है. रिसर्चर्स ने बताया कि जब सूर्य जैसे बड़े तारों का अंत होने लगता है तो परमाणु ईंधन से मुक्त हो जाता है. ऐसे में जो सूरज होता है उसकी बाहरी परतें फूल जाती है और उसकी अंदरुनी परत सिकुड़ने लगती है. अंत में वह एक छोटे सफेद तारे की तरह बदल जाता है.
ये भी पढ़ें-ससुराल हो तो ऐसा! मकर संक्रांति पर सास ने दामाद के लिए छप्पन भोग नहीं परोसे 290 पकवान
5 अरब साल बाद पृथ्वी को निगल जाएगा सूरज
शोधकर्ताओं ने बताया है कि आज से लगभग पांच अरब साल पहले हमारा सूरज एक ऐसे दौर से गुजरेगा जिसमें वह विशालकाय लाल तारे जैसा बन जाएगा. इस लाल तारे को रेड जायंट नाम दिया जा रहा है. ये जायंट हमारी पृथ्वी को निगल जाएगा. हालांकि, यह कोई तात्कालिक खतरा नहीं है. अभी इसमें अरबों साल का समय है.
क्या होगा धरती पर?
जब सूरज एक बड़े लाल दानव के रूप में बन जाएगा तब धरती में बदलाव होंगे. उस वक्त धरती का ताप बढ़ जाएगा. सूरज की गर्मी इतनी बढ़ जाएगी की धरती की सतह और वातावरण उबलने लगेंगे. पृथ्वी के समुद्र उबलकर भाप बने जाएगा, जिससे वातावरण खत्म हो जाएगा. जीवन के लिए जरूरी ऑक्सीजन और पानी धरती पर नहीं बचेगा. सूरज का आकार इतना फैल जाएगा कि वह पृथ्वी को निगल जाएगा.
क्या सच में खत्म हो जाएगी धरती?
हालांकि, इस बारे में वैज्ञानिक एकमत नहीं हो रहे हैं. उन्होंने धरती पर आने वाले खतरे के लिए चेताया है लेकिन मनुष्य जीवन अंत होगा या नहीं. इस बारे में शोध करने बाकी है. माना जा रहा है कि जब सूरज का अंत होने लगेगा तो गुरुत्वाकर्षण भी कम होने लगेगा. इससे धरती थोड़ी दूर हो सकती है. मगर यह दूरी सूरज के विकराल रूप से बचा सकेगी या नहीं, यह कहना मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें- 'वीडियो बंद करो दो....ये लड़की की सीट है', जब चलती ट्रेन में किसानों ने दिखाई दंबगई, देखें वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us