/newsnation/media/media_files/2026/01/16/indian-kisan-train-video-2026-01-16-16-27-37.jpg)
किसान ट्रेन वायरल वीडियो Photograph: (X/@hindipatrakar)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरत में पड़ गए हैं. यह वीडियो एक ट्रेन का बताया जा रहा है, जिसमें सेकेंड एसी कोच के अंदर भारी अव्यवस्था देखी जा सकती है.
वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ट्रेन के सेकेंड एसी टायर में किसानों ने कब्जा कर रखा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोच के अंदर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और कई यात्री रिजर्वेशन बर्थ पर बैठे हुए हैं.
ट्रेन में किसानों की दबंगई का आरोप
वीडियो में एक रेलवे कर्मचारी को यात्रियों से बात करते हुए देखा जा सकता है. कर्मचारी यात्रियों से कहता है कि जिन बर्थ पर वे बैठे हैं, वे रिजर्व हैं और उन्हें खाली किया जाए. वह यह भी कहता नजर आता है कि जिनके पास सही रिजर्वेशन नहीं है, वे अपने निर्धारित स्थान पर जाएं या फिर कोच खाली करें.
इसके बावजूद, वीडियो में दिख रहा है कि किसान कर्मचारी की बात सुनने को तैयार नहीं होते हैं. एक नहीं बल्कि पूरे कोच में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, जिससे कोच में भारी भीड़ और अव्यवस्था का माहौल बना हुआ है.
प्रयागराज में भारतीय किसान यूनियन संगम की रेती पर चिंतन शिविर कर रही है. किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने वहां जाने के लिए रेल कब्जा ली. AC कोच्स में जबरन बैठ गये#हापुड़ में यूनियन कार्यकर्ता रिजर्व सीटों पर कुंडली मारकर बैठ गये है. इतनी ठंड में असल मुसाफिर परेशान है pic.twitter.com/jmpMNxwAX8
— Narendra Pratap (@hindipatrakar) January 15, 2026
कहां का है वीडियो?
हालांकि, इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये प्रयागराज रेलवे स्टेशन का है, जहां किसान बैठकर ट्रेन में बैठे हए हैं. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रिया
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कई लोगों का कहना है कि किसान देश की रीढ़ हैं और उनका सम्मान किया जाना चाहिए, लेकिन किसान होने का मतलब यह नहीं कि बिना टिकट या नियमों का उल्लंघन करते हुए यात्रा की जाए.
एक यूजर ने लिखा कि आखिर किसने यह कह दिया कि किसान हैं तो बिना टिकट और दबंगई के साथ यात्रा करेंगे. वहीं, कई अन्य यूजर्स ने भी इस मामले में नियमों के सख्त पालन की मांग की है.
रेलवे नियमों पर उठे सवाल
इस वायरल वीडियो ने Indian Railways की व्यवस्था और ट्रेनों में नियमों के पालन को लेकर भी बहस छेड़ दी है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि सेकेंड एसी जैसे प्रीमियम कोच में इस तरह की भीड़ कैसे पहुंची और समय रहते कार्रवाई क्यों नहीं की गई. फिलहाल, वीडियो को लेकर रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला लगातार चर्चा में बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- ससुराल हो तो ऐसा! मकर संक्रांति पर सास ने दामाद के लिए छप्पन भोग नहीं परोसे 290 पकवान, देख छलक पड़े आंसू
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us