/newsnation/media/media_files/2026/01/16/viral-video-2026-01-16-13-46-49.jpg)
वायरल वीडियो
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के नर्सीपटनम नगर पालिका क्षेत्र के शांति नगर में एक खास नजारा देखने को मिला. यहां रहने वाले नालम रमेश कुमार और उनकी पत्नी कलावती ने अपने नए दामाद और बेटी का अनोखे अंदाज में स्वागत किया. पहली संक्रांति के मौके पर दामाद श्रीहर्ष और बेटी लक्ष्मी नव्या को घर बुलाया गया. इस अवसर पर परिवार ने परंपरा को भव्य रूप दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. चलिए आपको बताते हैं क्या है ये परंपरा इसके पीछे के इतिहास के बारे में.
सास ने दामाद के लिए परोसे 290 पकवान
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मकर संक्रांति के मौके पर सास ने अपने दामाद के लिए छप्पन भोग नहीं बल्कि 290 पकवान बनाकर तैयार किया. जब दामाद दोपहर के भोजन के लिए घर पहुंचा, तो सामने का नजारा देख हैरान रह गया.केले के पत्तों पर छोटे-छोटे कपों में सैकड़ों पकवान सजे थे.
जिसमें मिठाइयां थीं, फल थे, सूखे मेवे थे और साथ ही ठंडे पेय भी परोसे गए थे. दामाद और बेटी दोनों को साथ बैठाकर भोजन कराया गया. दामाद ने कहा कि उन्हें इतनी बड़ी दावत की उम्मीद नहीं थी. खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी.
A couple in Andhra Pradesh serves 158 dishes to son-in-law during Sankranti celebrations in Guntur 🤯 pic.twitter.com/WBFUhsM4F6
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) January 15, 2026
क्या कहती है यह परंपरा?
भारत में हर राज्य की अपनी अलग संस्कृति होती है. आंध्र प्रदेश में भी दामाद के लिए एक खास रिवाज निभाया जाता है. पहली मकर संक्रांति पर नए शादीशुदा जोड़े को लड़की के घर बुलाया जाता है. यहां परिवार अपने सामर्थ्य के अनुसार भव्य भोज का आयोजन करता है. इसे सम्मान और अपनापन का प्रतीक माना जाता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस परिवार की यह पहल लोगों को खूब पसंद आई. तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. कुछ लोग इस अनोखे स्वागत की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग सोशल मीडिया पर इसका मीम बनाकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 56 भोग सुना था अब 260 भोग. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कम खाया कर वरना मर जाएगा. ऐसे ही तरह-तरह के कमेंट्स लोगों इस वीडियो पर शेयर कर रहे हैं.
/filters:format(webp)/newsnation/media/media_files/2026/01/16/1-2026-01-16-13-52-55.jpg)
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us