यूपी जूनियर असिस्टेंट समेत 2 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी जूनियर असिस्टेंट सहित 2 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने यूपी जूनियर असिस्टेंट सहित 2 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है. एडमिट कार्ड एग्जाम से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
Admit Card

Photo-social media

UPSSSC: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 19 जनवरी 2025 को आयोजित होने वाली जूनियर असिस्टेंट मेन्स परीक्षा और नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) मेन्स परीक्षा के लिए परीक्षा की सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि यह केवल परीक्षा शहर की सूचना है, एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे.

Advertisment

जूनियर असिस्टेंट मुख्य परीक्षा

इस सिटी स्लिप को डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करके परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे, जिनमें एग्जाम सेंटर, समय और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश होंगे.

नेत्र परीक्षण अधिकारी (सामान्य चयन) 

नेत्र परीक्षण अधिकारी मेन्स परीक्षा के लिए भी सिटी स्लिप की जानकारी जारी दी गई है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर लॉगिन करके अपने परीक्षा शहर की जानकारी देख सकते हैं. एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे, जिनमें परीक्षा से संबंधित सभी डिटेल्स होंगे.

लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार परीक्षा की उत्तर कुंजी

आयोग ने लेखा परीक्षक एवं सहायक लेखाकार की लिखित परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आंसर-की देख सकते हैं और अगर किसी प्रश्न या उत्तर पर आपत्ति है, तो 16 जनवरी 2025 तक ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रति आपत्ति 100 रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया है.

परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और संबंधित लिंक पर क्लिक करें. एडमिट कार्ड जारी होने पर उसे डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन साथ लेकर जाएं. साथ ही एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाएं.

ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: जाने कब जारी होगा सीबीएसई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-Engineer Recruitment 2025: BEL में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर वैकेंसी, 31 जनवरी तक कर लें अप्लाई

ये भी पढ़ें-आर्मी में नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं, BSF, CISF और CRPF में हो सकते हैं भर्ती, जानिए सैलरी और सलेक्शन प्रोसेस

ये भी पढ़ें-Mahakunbh: हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड सहित इतने इंस्टीट्यूशन आ रहे हैं महाकुंभ पर करने रिसर्च

Education News upsssc Latest Education News upsssc exam UPSSSC Bharti upsssc government jobs Education News Hindi
      
Advertisment