CBSE Board Exam 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं फरवरी के महीने से शुरू होने वाली है. इससे पहले स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं.रिपोर्ट के मुताबिक, एडमिट कार्ड जल्द ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की उम्मीद है. एक बार जारी होने के बाद, परीक्षा के लिए रजिस्टर छात्र आधिकारिक वेबसाइट से अपने हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.पिछले साल, CBSE ने 5 फरवरी को एडमिट कार्ड जारी किए थे.
पिछले साल की तरह, छात्रों को उनके संबंधित स्कूलों के माध्यम से उनके एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी भी प्राप्त होंगी. इस साल, लगभग 44 लाख छात्रों के कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने की उम्मीद है. पिछले कुछ सालों की बात करें तो 2020 में 19 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी किया गया था. 2021 में 9 नवंबर को जारी किया गया था. 2022 में अप्रैल को, वहीं 2023 में 8 फरवरी को और साल 2024 में 5 फरवरी को तो ऐसे में ये कहा जा सकता है जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में रिजल्ट जारी हो सकता है.
कब होगी सीबीएसई की परीक्षाएं
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होंगी.10वीं की परीक्षाए 15 फरवरी को अंग्रेजी के पेपर से शुरू होंगी. 12वीं की परीक्षाएं उसी दिन उद्यमिता के पेपर से शुरू होंगी.निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी निगरानी में आयोजित की जाएंगी. शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि वे हाई-रिज़ॉल्यूशन कैमरे लगाएं, जो छात्रों की गतिविधि और परीक्षा सामग्री दोनों को स्पष्ट रूप से कैप्चर कर सकें.
ये भी पढ़ें-Engineer Recruitment 2025: BEL में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर वैकेंसी, 31 जनवरी तक कर लें अप्लाई
ये भी पढ़ें-आर्मी में नहीं जा पाए तो कोई बात नहीं, BSF, CISF और CRPF में हो सकते हैं भर्ती, जानिए सैलरी और सलेक्शन प्रोसेस
ये भी पढ़ें-Mahakunbh: हार्वर्ड, स्टैनफोर्ड सहित इतने इंस्टीट्यूशन आ रहे हैं महाकुंभ पर करने रिसर्च
ये भी पढ़ें-यहां के मदरसों ने कामिल-फाजिल कोर्स किया बंद, ये प्रोग्राम UGC नियमों के मुताबिक नहीं