BSF, CISF CRPF: अगर आप सेना में शामिल नहीं हो पाए हैं, तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप बीएसएफ (BSF), सीआरपीएफ (CRPF) और सीआईएसएफ (CISF) जैसी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में शामिल होकर देश की सेवा कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन बलों के बारे में, उनकी भर्ती प्रक्रिया और वेतन संरचना. बीएसएफ का मेन्स कार्य भारत की सीमाओं की सुरक्षा करना है, विशेषकर पाकिस्तान, बांग्लादेश और म्यांमार के साथ लगी सीमाओं पर.
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल)
सैलरी: बीएसएफ में कांस्टेबल (GD) का वेतनमान ₹21,700 से ₹69,100 प्रति महीन होती है. साथ ही, महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA) और परिवहन भत्ता जैसे लाभ भी मिलते हैं. सब-इंस्पेक्टर पद के लिए सैलरी ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति महीने तक होती है.
भर्ती प्रक्रिया: कांस्टेबल पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है, और आयु सीमा 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए. शारीरिक दक्षता परीक्षा में 5 किलोमीटर की दौड़ 24 मिनट में पूरी करनी होती है. इसके बाद लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होती है.
CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल)
सीआरपीएफ (CRPF) की जिम्मेदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कानून व्यवस्था बनाए रखना और गंभीर परिस्थितियों में सहायता प्रदान करना है. सैलरी की बात करें तो असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी स्तर 10 के तहत ₹56,100 से ₹1,77,500 प्रति महीना होता है, जिसमें DA, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस, राशन और मेडिकल सुविधाएं शामिल हैं. सब-इंस्पेक्टर की सैलरी पे लेवल 6 के तहत ₹35,400 से ₹1,12,400 प्रति महीने होती है. हेड कांस्टेबल का वेतन स्तर 3 में ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होता है.
भर्ती प्रक्रिया: कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए से चयन होता है.
सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल)
सीआईएसएफ भारत सरकार की औद्योगिक इकाइयों, सरकारी अवसंरचना और अन्य प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है.
सैलरी: कांस्टेबल का वेतन स्तर 3 के तहत ₹21,700 से ₹69,100 प्रति माह होता है. हेड कांस्टेबल का वेतन स्तर 4 में ₹25,500 से ₹81,100 प्रति माह है. सब-इंस्पेक्टर की बेसिक सैलरी ₹35,400 और असिस्टेंट कमांडेंट की बेसिक सैलरी ₹56,100 होती है. सभी पदों पर DA, HRA, ट्रांसपोर्ट अलाउंस आदि अतिरिक्त मिलते हैं.
भर्ती प्रक्रिया: कांस्टेबल पद के लिए 12वीं पास और आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए. शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के जरिए से सलेक्शन किया जाता है.
ये भी पढ़ें-JEE Advanced: सुप्रीम कोर्ट ने दी छात्रों को राहत, जेईई एडवांस्ड में तीसरा अटेम्प्ट दे सकेंगे ये छात्र
ये भी पढ़ें-Haryana Board: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए डेटशीट जारी, इस दिन से शुरू होगी परीक्षा
ये भी पढ़ें-बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इतनी सीटें रह गईं खाली, लड़कियों की कंप्यूटर साइंस में बढ़ी दिलचस्पी