JEE Advanced: सुप्रीम कोर्ट ने दी छात्रों को राहत, जेईई एडवांस्ड में तीसरा अटेम्प्ट दे सकेंगे ये छात्र

JEE Advanced: सुप्रीम कोर्ट ने जईई एडवांस्ड में में दायर याचिका पर अपना फैसला सुनाया है. स्टूडेंट्स को राहत देते हुए तीसरे अटेंप्ट की परमिशन दे दी है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Supreme Court on Drugs

photo-social media

JEE Advanced: सुप्रीम कोर्ट ने जेईई एडवास्ड परीक्षा में अटेंप्ट कम करने वाले मामले की सुनवाई करते हुए फैसला सुनाया है. इस फैसले में टॉप कोर्ट ने कहा है कि छात्र जेईई एडवांस्ड में अब तीन अटेंप्ट दे सकते हैं, कोर्ट ने इसकी इजाजत दे दी है. ये फैसला केवल उन छात्रों के लिए है जिन्होंने 5 नवंबर से 18 नंवबर के बीच परीक्षा की तैयारी के लिए अपना इंजीनियरिग कोर्स छोड़ दिया था. जॉइंट एडमिशन बोर्ड (JAB) को निर्देश दिए कि वह इन छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति दे.

Advertisment

केवल इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ने वाले स्टूडेंट्स के लिए है फैसला

जेएबी ने अपने एक नोटिस में जारी कर बताया था कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए केवल 2 अटेंप्ट का ही मौका मिलेगा. इस नोटिस के खिलाफ कुछ छात्रों ने याचिका दायर की थी. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है, हालांकि सभी छात्रों के लिए अटेम्प्ट की संख्या तीन से घटाकर वापस दो करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई भी निर्णय लेने से साफ इंकार कर दिया है.ये सुनवाई न्यायमूर्ति बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ ने की. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, जेएबी ने 5 नवंबर को नोटिस जारी कर जेईई एडवांस्ड में तीन अटेंप्ट की परमिशन दे दी थी. जिसके बाद जिन छात्रों ने 12वीं की परीक्षा  2023 व 2024 में दी और जो 2025 में देने जा रहे हैं वे जेईई एडवांस्ड देने के पात्र थे. लेकिन इसके बाद 18 नंवबर को जेएबी ने अपना फैसला वापस ले लिया यानी जेईई एडवांस्ड की अटेंप्ट को तीन से घटाकर दो कर दिया. इस फैसले के बाद केवल 2024 और 2025 में 12वीं देने वाले ही पात्र रह गएं. जेएबी के दूसरे नोटिस के बाद स्टूडेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कि और तर्क दिया कि जेएबी की पहली नोटिस आने के बाद से कई स्टूडेंट्स ने अपना इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ दिया और जेईई परीक्षा की तैयारी में लग गए. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्टूडेंट्स के पक्ष में फैसला सुनाया है.

ये भी पढ़ें-World Hindi Diwas: विश्व हिंदी पर पढ़ें दुनिया भर में फेसम कवि की बेहतरीन कविताएं

ये भी पढ़ें-यहां के मदरसों ने कामिल-फाजिल कोर्स किया बंद, ये प्रोग्राम UGC नियमों के मुताबिक नहीं

ये भी पढ़ें-बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इतनी सीटें रह गईं खाली, लड़कियों की कंप्यूटर साइंस में बढ़ी दिलचस्पी

ये भी पढ़ें-SSC CGL Tier 2 2024: एसएससी ने जारी किया सीजीएल परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, जानें अपना एग्जाम सेंटर

JEE advanced Registration Supreme Court Latest Education News Education News Education News Hindi JEE Advanced
      
Advertisment