UP PCS की परीक्षा कल यानी 22 दिसंबर 2024 को शुरू होने वाली है. एग्जाम के लिए जिन्होंने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है वे अपने साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाएं. इसके अलावा एग्जाम सेंटर पर रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंच जाएं. इसको लेकर यूपीपीएससी (UPPSC) समेत प्रशासन ने तमाम व्यवस्था कर ली है, ताकि एग्जाम सही तरीके से कराया जाए. परीक्षा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ न हो इसके लिए सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जाएगी.
एग्जाम सेंटर पर होगी कड़ी निगरानी
इसके अलावा परीक्षा सेंटर पर पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे. एग्जाम दो शिफ्ट होगी, सुबह की शिफ्ट 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी. एग्जाम में जाने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना होगा. खासकर लड़कियों के लिए किसी भी तरह का गहना पहनना वर्जीत है. कोई मेटल वस्तु न पहले और कपड़े सिंपल रखें.
इन चीजों को ले जाना है मना
यूपी पीसीएस परीक्षा में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाना मना है. जैसे मोबाइल फोन, पेजर, ब्लूटूथ, इयरफोन या माइक्रोफोन समेत कोई गैजट न ले जाएं. किसी वस्तु के पकड़े जाने पर एग्जाम से निकाल दिया जाएगा. इसके अलावा उस कैंडिडेट के खिलाफ लिगल एक्शन भी लिया जा सकता है. यूपी पीसीएस प्री परीक्षा पास करने के बाद उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा देनी होगी. फिर इंटरव्यू दिया जाएगा. इसके बाद रिजल्ट जारी होने के बाद मेरिट लिस्ट में नाम आने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम में महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल वाले यहीं से
ये भी पढ़ें-केवल पढ़ाई काफी नहीं, स्किल्ड होना भी जरूरी, UGC ने यूनिर्वसिटी के लिए तैयार किया खास प्लान
ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, 14 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल हासिल
ये भी पढ़ें-IAF Agniveervayu Bharti 2025: अग्निवायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई