CAT Result 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. इस साल कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल का अच्छा स्कोर हासिल किया है. इनमें 13 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं. कैट के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक किए जा सकते हैं.
CAT Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर लॉगिन करें.
- स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल महाराष्ट्र के छात्रों ने हासिल किए
100 पर्सेंटाइल पाने वाले छात्रों में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र से हैं. इनके अलावा, तेलंगाना के 2 और आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से 1-1 छात्र ने यह उपलब्धि हासिल की है. 99.99 और 99.98 पर्सेंटाइल वाले उम्मीदवारों का प्रदर्शन. कुल 29 उम्मीदवारों ने 99.98 प्रतिशत स्कोर किया है. इनमें 27 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं. इनमें से 28 इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं, जबकि 1 नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड का है. महाराष्ट्र के 5, कर्नाटक के 4, राजस्थान के 3, दिल्ली और गुजरात के 2-2 उम्मीदवारों ने यह स्कोर किया है.
इस साल कैट के लिए कुल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 1.19 लाख महिलाएं थी और 2.10 लाख पुरुष, और 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे. इस बार महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. 100 पर्सेंटाइल पाने वाली एक महिला और 99.99 पर्सेंटाइल पाने वाली 2 महिलाएं कैट की कठिन परीक्षा में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं.
रिजल्ट जारी होने के बाद काउंसलिंग के जरिए उम्मीदवार अपने मन-पसंद कॉलेज के लिए अप्लाई करेंगे. इसके बाद उन्हें कॉलेज अलॉट किया जाएगा. फिर स्टूडेंट्स अपने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फीस सबमिशन के बाद एडमिशन ले पाएंग. क्लासेस शुरू कर पाएंगे. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल वेबसाइट देखना चाहिए. सभी लेटेस्ट अपडेट आपको वहीं मिलेंगे.
ये भी पढ़ें-UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की डेट, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम
ये भी पढ़ें-Nursery Admissions: दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन
ये भी पढ़ें-IAF Agniveervayu Bharti 2025: अग्निवायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई