CAT Result 2024: आईआईएम कलकत्ता ने कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. कैट के परिणाम आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर चेक किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन और पासवर्ड दर्ज करने की जरूरत होगी. इस साल कुल 14 उम्मीदवारों ने 100 पर्सेंटाइल का अच्छा स्कोर हासिल किया है. इनमें 13 पुरुष और 1 महिला शामिल हैं.
महाराष्ट्र वालों ने किया शानदार प्रदर्शन
महाराष्ट्र के छात्रों ने काफी अच्छा परफॉर्मेंस दिया है. 100 पर्सेंटाइल पाने वाले सबसे ज्यादा छात्र महाराष्ट्र से हैं. इसके बाद तेलंगाना से 2 और आंध्र प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, केरल, मध्य प्रदेश, ओडिशा और उत्तर प्रदेश से 1-1 छात्र ने यह सफलता हासिल की है. अब स्टूडेंट्स कॉलेज में एडमिशन के लिए अप्लाई करेंगे. काउंसलिंग के जरिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. अपने मन पसंद कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए अप्लाई कर सकेंगे. इसके आगे क्या और कैसे करना है इसे लेकर जानकारी वेबसाइट पर दे दी जाएगी.
CAT Result 2024: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
- रिजल्ट लिंक आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- अब मांगी गई जानकारी दर्ज जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर पासवर्ड कर लॉगिन करें.
- स्कोरकार्ड देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं.
कैट परीक्षा में इस साल कुल 3.29 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिसमें 1.19 लाख फिमेल थी और 2.10 लाख मेल स्टूडेंट्स, और 14 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे. इस बार महिला उम्मीदवारों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा. 100 पर्सेंटाइल पाने वाली एक महिला और 99.99 पर्सेंटाइल पाने वाली 2 महिलाएं कैट की कठिन परीक्षा में अपनी जगह बनाने में सफल रहीं.
ये भी पढ़ें-BPSC Re Exam Date: बीपीएससी ने जारी किया 70वीं प्री परीक्षा की री-एग्जाम की तारीख, इस दिन होंगे एग्जाम
ये भी पढ़ें-IPS Success Story: IAS इंटरव्यू में कह दिया 'आप अपनी नौकरी रख लीजिए और मैं...' जानिए कौन हैं ये डेयरिंग ऑफिसर
ये भी पढ़ें-IAF Agniveervayu Bharti 2025: अग्निवायु भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई