IPS Success Story: IAS इंटरव्यू में कह दिया 'आप अपनी नौकरी रख लीजिए और मैं...' जानिए कौन हैं ये डेयरिंग ऑफिसर

लखनऊ के रहने आईपीएस ऑफिसर शक्ति अवस्थी के इंटरव्यू की कहानी काफी इंस्ट्रेस्टिंग रही है. उन्होंने बिल्कुल फिल्मों वाले डायलॉग मारे थे. इसके बाद उनके साथ हुआ उसे सुनकर हैरान हो जाएंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
IPS Success Story

photo-social media

Success Story: आपने थ्री इडियड में इंटरव्यू वाला सीन तो देखा होगा जिसमें शरमन जोशी कहते हैं कि "आप अपनी नौकरी अपने पास रख लीजीए और मैं अपना एटीट्यूट अपने पास रख लेता हूं". लेकिन ये सीन को देखकर आपको ये लगा होगी कि ये फिल्मों में ही ऐसा होता है लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो असल जिंदगी में ऐसा जवाब दे देते हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही डेयरिंग हीरो की कहानी जिन्होंने ऐसा ही किया था वो भी आईएएस के एग्जाम में.

Advertisment

बीटेक करने के बाद की यूपीएससी की तैयारी

लखनऊ के रहने आईपीएस शक्ति अवस्थी उनकी शुरुआती पढ़ाई-लिखाई यहीं हुई थी. इसके  बाद उन्होंने BIT मेसरा से बीटेक करने के बाद बिहार चले गए. उन्होंने बीआईटी मेसरा से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की. उसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करनी शुरू की. आज शक्ति अवस्थी एक आईपीएस ऑफिसर हैं. लेकिन उनकी कहानी काफी इंस्ट्रेस्टिंग है. उन्होंने 154 रैंक के साथ यूपीएससी सेवा सफलता हासिल की थी. इससे पहले उन्हें IRS सेवा के लिए चयनित हुए थे. 

इंटरव्यू में कह दी इतनी बड़ी बात

यूपी कैडर के आईपीएस शक्ति अवस्थी ने एक पॉडकास्ट में बताया कि उन्होंने अपने इंटरव्यू में भी ऐसा ही कुछ कहा था. उन्होंने बताया कि ये कहना उनके लिए आसान नहीं था, घर आकर सलेक्शन होने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी.लेकिन जब रिजल्ट आया तो शक्ति अवस्थी हैरान रह गए. क्योंकि उन्हें इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर मिले थे. 

आईपीएस शक्ति अवस्थी वर्तमान में सेंट्रल नोएडा में डीएसपी के पद पर तैनात है. इससे पहले शक्ति अवस्थी आजमगढ़ और एएसपी मुरादाबाद में भी रह चुके हैं.   उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी है कि, रटे रटाए जवाब देना सही नहीं होता है, आपके जवाब में इमानदारी होनी चाहिए. आपके जवाब ऐसे होने चाहिए जो आपकी पर्सानिलिटी को मैच करना चाहिए. बोलते समय आराम आराम से बोले. हर प्रश्न का आंसर नहीं आता तो जरूरी नहीं लेकिन देना ही है लेकिन जो भी दें सही और बेहतर दें.

ये भी पढ़ें-BPSC Re Exam Date: बीपीएससी ने जारी किया 70वीं प्री परीक्षा की री-एग्जाम की तारीख, इस दिन होंगे एग्जाम

ये भी पढ़ें-UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की डेट, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम

ये भी पढ़ें-Nursery Admissions: दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें रजिस्ट्रेशन

success story mary kom Success Story Hindi Success Story toppers success story
      
Advertisment