UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने वाली है. थ्योरी परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल परीक्षाओं के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं का शेड्यूल शुक्रवार को जारी कर दिया है. यह परीक्षाएं दो चरणों में आयोजित की जाएंगी.
प्रथम चरण: 23 से 31 जनवरी
पहले चरण की परीक्षाएं 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच होंगी. इसमें आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों के स्कूलों को शामिल किया गया है. इन जिलों में विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं इस अवधि में पूरी होगी.
सेकेंड फेज: 1 से 8 फरवरी
दूसरे चरण की परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. इसमें अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों के स्कूल शामिल होंगे.
सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं
यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखने के लिए सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराने का फैसला लिया है. परीक्षाओं की रिकॉर्डिंग भी अनिवार्य होगी और इसे सुरक्षित रखना होगा, ताकि भविष्य में इसका उपयोग किया जा सके. हाईस्कूल की प्रैक्टिकल परीक्षाएं स्कूल लेवव पर प्रोजेक्ट कार्य और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर आयोजित की जाएंगी. इसमें नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक शामिल होंगे.
इंटरमीडिएट के लिए वेबसाइट पर अंक अपलोड
इंटरमीडिएट (12वीं) के छात्रों की नैतिक शिक्षा, योग, खेल और शारीरिक शिक्षा के अंक संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य परिषद की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड करेंगे. यह प्रक्रिया 10 जनवरी से शुरू होगी. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन देखें.
ये भी पढ़ें-CBSE CTET Result: सीटेट परीक्षा के लिए कब जारी होगी आंसर-की, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-केवल पढ़ाई काफी नहीं, स्किल्ड होना भी जरूरी, UGC ने यूनिर्वसिटी के लिए तैयार किया खास प्लान
ये भी पढ़ें-IPS Success Story: IAS इंटरव्यू में कह दिया 'आप अपनी नौकरी रख लीजिए और मैं...' जानिए कौन हैं ये डेयरिंग ऑफिसर
ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम में महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल वाले यहीं से