अभिभावकों ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, स्कूलों में जीरो सत्र घोषित करने की मांग

मौजूदा स्कूल शैक्षणिक सत्र को जीरो सत्र (Zero Session) घोषित करने कि मांग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रखी गई है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
School Corona Lockdown

कोरोना के साये में स्कूल खोले जाने के खिलाफ हैं अभिभावक.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देशभर के अधिकांश अभिभावक वर्ष 2020 के मौजूदा शैक्षणिक सत्र (Academic Session) को निरस्त करने की मांग कर रहे हैं. मौजूदा स्कूल शैक्षणिक सत्र को जीरो सत्र (Zero Session) घोषित करने कि मांग केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रखी गई है. देशभर के अभिभावकों की ओर से इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र भी भेजा गया है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा स्कूल खोलने को लेकर मांगे गए सुझाव में यह बात उभरकर सामने आई है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः Unlock 3.0: यूपी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, बंद रहेंगे स्कूल-सिनेमाघर

कोरोना पर काबू पाने तक नहीं खुलें स्कूल
अभिभावक चाहते हैं कि स्कूलों में पूरे शैक्षणिक सत्र को ही जीरो सत्र माना जाए. इस मांग को लेकर कई अभिभावकों ने सहमति जताई है. दरअसल केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों से कहा है कि वे स्कूल खोले जाने के विषय पर अभिभावकों की राय जानने की कोशिश करें. ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा, 'हमने शिक्षा मंत्रालय एवं प्रधानमंत्री के समक्ष मुख्य रूप से तीन विषय रखे हैं. इनमें सबसे महत्वपूर्ण विषय यह है कि जब तक कोरोना पर पूरी तरह से काबू नहीं पा लिया जाता तब तक स्कूल नहीं खुलने चाहिए.'

यह भी पढ़ेंः नई शिक्षा नीति का कांग्रेस नेता खुशबू ने किया समर्थन, राहुल गांधी से मांगी माफी

सभी मुख्यमंत्रियों को भी भेजा पत्र
अशोक अग्रवाल ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा देशभर के सभी मुख्यमंत्रियों को हमने ऐसे ही पत्र लिखे हैं' अभिभावकों के इस संघ ने सरकार से मांग की है कि इस शैक्षणिक सत्र को जीरो एकेडमिक ईयर घोषित घोषित किया जाए. सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए. इसके साथ ही अगले वर्ष का पाठ्यक्रम इस तरह से मॉडिफाई किया जाए कि छात्र उसे समझ सके और अपनी पढ़ाई कर सके.'

यह भी पढ़ेंः  बिहार में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, 16 अगस्‍त तक जारी रहेंगी बंदिशें

बच्चों को नहीं भेजेंगे स्कूल
अभिभावक संघ ने कहा, 'हम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को स्पष्ट कर चुके हैं कि कोरोना संक्रमण के इस माहौल में हम किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेंजगे. संघ ने दिल्ली सरकार को भी अपने इस निर्णय से अवगत कराया है.'

covid-19 Parents school Zero Session corona-virus Academic Session PM Narendra Modi
      
Advertisment