REET Exam: रीट एग्जाम पैर्टन में हुए बदलाव, आंसर नहीं देने पर होगी नेगेटिव मार्किंग

REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट एग्जाम को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है. रीट एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है.

author-image
Priya Gupta
New Update
REET Exam 2025

Photo-social media

REET Exam: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रीट एग्जाम को लेकर कुछ नियमों में बदलाव किया है. रीट एग्जाम में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया जा चुका है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 16 दिसंबर से शुरू हो जाएगी, इसकी आखिरी तारीख 15 जनवरी 2025 है. एप्लीकेशन की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट rajasthan.rajeduboard.gov.in पर जाना होगा. इस बार बोर्ड ने रीट परीक्षा 2025 में बहुत सारे बदलाव किए हैं.

Advertisment

अब से होंगे पांच ऑप्शन

जिन्हें उम्मीदवार को आवेदन करने से पहले जरूर जान लेना चाहिए. रीट परीक्षा के पैर्टन में बदलाव किया गया है, जिसके अनुसार, अब से परीक्षा में उम्मीदवारों को परीक्षा में एक सवाल का आंसर चुनने के लिए चार ऑप्शन नहीं पांच ऑप्शन दिए जाएंगे. 

जो एग्जाम में शामिल होने वाले हैं वे अब आंसर नहीं देंगे तो नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. इसका मलतब यह है कि अगर आप आंसर नहीं आता है तो आप सवाल छोड़ देंगे तो आपके नंबर काट लिए जाएंगे. 

इस बार रीट 2025 परीक्षा में उम्मीदवारों को 5 ऑप्शन दिए जाएंगे, जिसका आंसर आपको पता नहीं होगा ऑप्शन 5 लगाना होगा.  इसके अलावा अगर किसी उम्मीदवारों ने 10 प्रतिशत से ज्यादा सवालों के आंसर में से एक भी ऑप्शन नहीं चुना है तो उस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा. 

कब होगी रीट की परीक्षा

रीट परीक्षा पास हर साल राजस्थान में टीचर बनने के लिए ली जाती है. रीट परीक्षा (Reet Exam 2025) पास करने के बाद जो सर्टिफिकेट आपको दी जाएगी वो केवल 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन साल 2022 से इस हमेशा के लिए मान्य कर दिया गया है. इस परीक्षा के लिए जो आवेदन करने वाले हैं वे अपने डॉक्यूमेंट्स अपने पास रख लें. परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी गई है.  REET  परीक्षा 27 फरवरी 2025 (गुरुवार) (Reet Exam Date) को आयोजित की जाएगी. आवेदन शुल्क लेवल-1 या लेवल-2 के लिए ₹550 और दोनों स्तरों के लिए ₹750 निर्धारित किया गया है. 

ये भी पढ़ें-UPSC CDS Exam 2025: इंडियन डिफेंस फोर्स में जाने का शानदार मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी

ये भी पढ़ें-ऐसा देश जिसकी राजधानी ही नहीं, दुनिया का सबसे खतरनाक जेल है वहां, बताइए उस जगह का नाम

ये भी पढ़ें-QS University Rankings 2025: इस साल भी IIT दिल्ली टॉप पर, डीयू इस बार पीछे, देखें लिस्ट

teacher exam Education News Education News Hindi second grade teacher exam REET REET Exam
      
Advertisment