/newsnation/media/media_files/2024/12/12/RMTpyOAFtja9NdwItEbn.jpg)
Photo-social media
No Capital Country: हर राज्य और देश की अपनी एक राजधानी होती है, ये तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या कभी भी हो सकता है कि किसी देश की कोई राजधानी ही न हो. सुनकर थोड़ी हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है. आज हम आपको बताएंगे ऐसी जगह का का नाम जहां की कोई राजधानी ही नहीं है. इसके अलावा ऐसे अजीबो-गरीब सवालों के जवाब यहां आपको बताएं जो आपके नॉलेज के साथ-साथ आपके लिए भी काफी फायदमंद होंगे.
इसके एक नहीं और भी है कई नाम
वेस्टइंडीज की कोई राजधानी नहीं है, ब्ल्कि वेस्ट इंडिज एक द्वीप समूह है जिसमें कई छोटे-छोटे देश हैं. जैसे क्यूबा, जमाईका, हैथी, डॉमिनियन रेपब्लिक, कीमन आईलैंड. दरअसल, इन देशों को अन्य नामों से भी जाना जाता है, जैसे कैरेबीयन देश, ग्रेटर एंटलीज, लेसर एंटलीज आदि. अगर आप से कोई पूछे की बताओ वेस्ट इंडिज की राजधानी क्या तो उन्हें बताइएगा कि वेस्ट इंडिज कोई देश ही नहीं ब्ल्कि उस क्षेत्र को वेस्टइंडिज कहते हैं.
दुनिया का सबसे खतरनाक जेल
क्यूबा में स्थित ग्वांतानामो जेल दुनिया का सबसे खतरनाक जेल है. क्यूबा वेस्टइंडीज का हिस्सा है. इस ग्वांतानामो जेल को बदनाम जेल भी कहा जाता है. अमेरिका के आंतकवाद के खिलाफ युद्ध के नाम पर कड़ी यातनाए दी जाती है. आलोचकों का कहना है कि यहां के कैदियों को बगैर किसी सुनवाई के लंबे समय तक कैद रख कर यातनाएं दी जाती है.
वेस्ट इंडिज द्वीप के पास ही बरमुडा आईलैंड भी है, जहां का बरमुडा ट्रैंगल काफी फेमस है. ऐसा कहा जाता है कि बरमुड ट्रैंगल के पास जितनी भी जहांजे जाती हैं अंदर समा जाती है, चाहे वह हवाई जहाज हो या समुद्री जहाज. इस ट्रैंगल में समा जाने के बाद अंदर कहां जाता है आज तक किसी का भी पता नहीं चल पाया.
ये भी पढ़ें-QS University Rankings 2025: इस साल भी IIT दिल्ली टॉप पर, डीयू इस बार पीछे, देखें लिस्ट
ये भी पढ़ें-राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 487 पदों पर भर्ती, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रांसजेंडर शिक्षिका का मामला, स्कूल पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें-UPSC की तैयारी करने के लिए इंडिया में फेमस है ये जगहें, निकलते हैं यहां से भर-भर के IAS-IPS