/newsnation/media/media_files/2024/12/12/1N24ENJlrXo1Dr9ZBL8K.jpg)
Photo-social media
QS University Rankings 2025: दुनिया भर में यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने वाली क्यूएस (क्वावाक्वेरेली साइमंड्स ने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग सस्टेनेबिलिटी 2025 के तीसरा एडमिशन लिस्ट जारी हुआ है. इस लिस्ट में इस साल की टॉप यूनिवर्सिटी में भी आईआईटी दिल्ली का नाम शामिल है. हालांकि वर्ल्ड लेवल पर 171वीं रैंक पर है. इस साल रैंक में सुधार देखने को मिला है. आईआईटी दिल्ली के बाद आईआईटी खड़गपुर का नंबर है, इसकी रैंक 147वीं नंबर पर है. इसके बाद आईआईटी बॉम्बे 69 रैंक पर है (ग्लोबल लेवल पर 234वें रैंक पर है)
इस लिस्ट में QS वर्ल्ड सस्टेनेबिलिटी रैंकिग में भारत की कुल 78 यूनिवर्सिटी शामिल है, जिसमें देश के टॉप 10 संस्थानों में से 9 ने अपनी रैंकिंग में शानदार सुधार किया है. इस बार रैंकिंग में नए 21 यूनिवर्सिटी है.
आईआईटी कानपुर और आईआईटी मद्रास चौथे और पांचवे नंबर पर हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी में इस साल रैंकिंग में गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल डीयू की रैंकिंग 220 थी और इस साल 299 पर आ गया है. लेकिन इंडियन लिस्ट में 6वें स्थान पर है.
भारतीय विज्ञान संस्थान 7वें स्थान पर है, वेलौर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT)8वें स्थान पर, मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन 9वें स्थान पर और अन्ना यूनिवर्सिटी 10वें स्थान पर है.
यहां देखें इंडियन कॉलेजों की लिस्ट
India Rank | Insititute Name | 2024 Ranking | 2025 Ranking |
1 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली (IIT Delhi) | 426 | 171 |
2 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT-KGP) | 202 | 349 |
3 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे (IIT Bombay) | 303 | 234 |
4 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कानपुर (IIT Kanpur) | 522 | 245 |
5 | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास (IIT Madras) | 344 | 277 |
6 | दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) | 220 | 299 |
ये भी पढ़ें-राजस्थान की बिजली कंपनियों में निकली 487 पदों पर भर्ती, देखें किस पद पर कितनी वैकेंसी
ये भी पढ़ें-UPSC CDS Exam 2025: इंडियन डिफेंस फोर्स में जाने का शानदार मौका, सीडीएस परीक्षा के लिए एप्लीकेशन फॉर्म जारी
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रांसजेंडर शिक्षिका का मामला, स्कूल पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें-UPSC की तैयारी करने के लिए इंडिया में फेमस है ये जगहें, निकलते हैं यहां से भर-भर के IAS-IPS