/newsnation/media/media_files/2024/12/12/fMm7M8zShtJ6wsKH9maI.jpg)
Photo-social media
UPC CDS Exam 2025: UPSC ने सीडीएस I परीक्षा 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार कंबाइड डिफेंस सर्विस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2024 है. लास्ट डेट का इंतजार न करें और आखिरी तारीख से पहले आवेदन फॉर्म भर दें. एप्लीकेशन फॉर्म में अगर कोई गलती हो गई है तो उसे 1 जनवरी से 7 जनवरी तक सुधार सकते हैं. एग्जाम की डेट भी जारी हो चुकी है. यूपीएससी सीडीएस परीक्षा की तारीख 13 अप्रैल 2024 है. परीक्षा की तैयारी तेज कर लें.
UPC CDS Exam 2025 Notification
यूपीएससी सीडीएस के लिए आवेदन क्या योग्यता होनी चाहिए
- इंडियन मिलिट्री अकैडमी और ऑफिर्स ट्रेनिंग अकैडमी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन किया हो.
- इंडियन नेवल अकैडमी के लिए किसी भी यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- एयरफोर्स के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10+2 फिजिक्स और मैथ के साथ होना चाहिए. या आपके पास बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हो.
आयु सीमा
- इंडियन मिलिट्री अकैडमी के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार जिनका जन्म 1 जनवरी 2002 के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं होना चाहिए.
- इंडियन नेवल अकैडमी के लिए अविवाहित पुरुष उम्मीदवार, जिनकी डेट ऑफ बर्थ 2 जनवरी के पहले और 1 जनवरी 2007 के बाद नहीं होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रु की एप्लीकेशन फीस देनी होगी. एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी. इस वैकेंसी के लिए सालों से उम्मीदवार तैयारी करते हैं. खासकर नए युवा एयरफोर्स में जाना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ट्रांसजेंडर शिक्षिका का मामला, स्कूल पर लगाए ये गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़ें-राजस्थान में सरकारी नौकरियों के लिए सख्त नियम, संदिग्ध कैंडिडेट्स की आयोग करेगा जांच