MPESB Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के तहत नर्सिंग स्टाफ, पैरामेडिकल स्टाफ सहित कई पदों पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस भर्ती के जरिए नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन सहित कुल 1170 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 30 दिसंबर 2024 से शुरू होगी और 13 जनवरी 2025 तक चलेगी.
एग्जाम की डेट भी घोषित कर दी गई है, परीक्षा 15 फरवरी को होगी. स्टूडेंट्स अपनी तैयारी शुरू कर दें. एग्जाम दो शिफ्ट में होगी 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक. इस भर्ती प्रक्रिया में नर्सिंग ऑफिसर, स्टाफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, और ईईजी टेक्नीशियन जैसे पद शामिल हैं. यह उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं.
MPESB Recruitment 2024 Notification
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य वर्ग के लिए ₹500 रु देना होगा. वहीं एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूडी (मध्य प्रदेश के निवासी) ₹250 देना होगा. भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा में अपना मूल फोटो पहचान पत्र लेकर जाना होगा. एडमिट कार्ड के साथ-साथ ये आपको अपनी आईडी प्रूव लेकर आनी होगी.
ऐसे करें आवेदन प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर दिए गए 'लेटेस्ट अपडेट' सेक्शन पर क्लिक करें.
- आवेदन करें: दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- फॉर्म जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें.
ये भी पढ़ें-Current Affairs: पढ़ें इस सप्ताह के जरूरी करेंट अफेअर्स, एग्जाम के लिए है बेहद अहम
ये भी पढ़ें-केवल पढ़ाई काफी नहीं, स्किल्ड होना भी जरूरी, UGC ने यूनिर्वसिटी के लिए तैयार किया खास प्लान
ये भी पढ़ें-IPS Success Story: IAS इंटरव्यू में कह दिया 'आप अपनी नौकरी रख लीजिए और मैं...' जानिए कौन हैं ये डेयरिंग ऑफिसर
ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम में महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल वाले यहीं से