CA Salary: इस देश में होती है सीए की सबसे ज्यादा सैलरी, जानिए इंडिया में क्या है हाल

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और विदेशों में सीए की सैलरी कितनी होती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं क्या है सीए की सैलरी भारत सहित अन्य देशों का हाल.

क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और विदेशों में सीए की सैलरी कितनी होती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं क्या है सीए की सैलरी भारत सहित अन्य देशों का हाल.

author-image
Priya Gupta
New Update
CA salary

CA salary Photograph: (social media)

CA Salary: चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की नौकरी को सबसे अधिक कमाई वाले करियर ऑप्शन में शामिल किया जाता है. भारत में सीए कोर्स को बेहद मुश्किल माना जाता है और इसे पूरी करने में कई साल लग सकते हैं. इसे काफी अच्छा प्रोफेशन माना जाता है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि भारत और विदेशों में सीए की सैलरी कितनी होती है? अगर नहीं तो चलिए जानते हैं क्या है सीए की सैलरी भारत सहित अन्य देशों का हाल.

Advertisment

सीए बनने के लिए क्या जरूरी है?

सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा में कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ाई करनी चाहिए. इससे आपको सीए कोर्स की तैयारी में मदद मिल सकती है. हालांकि, अगर आपने किसी अन्य स्ट्रीम से 12वीं की है, तो भी आप सीए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं.  

भारत में सीए कोर्स इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित किया जाता है और इसके लिए आपको ICAI की वेबसाइट icai.org पर रजिस्ट्रेशन करवाना होता है. हर साल लाखों युवा ICAI में रजिस्ट्रेशन करते हैं और इस कठिन यात्रा की शुरुआत करते हैं. 

सीए कोर्स का समय और चरण

भारत में सीए कोर्स 3 प्रमुख स्तरों में बांटा गया है और इसकी कुल अवधि लगभग 4.5 से 5 साल होती है. हालांकि, कुछ उम्मीदवारों को इसमें और अधिक समय भी लग सकता है। सीए कोर्स के तीन मुख्य स्तर निम्नलिखित हैं:

सीए फाउंडेशन कोर्स (CA Foundation Course): 
सीए इंटरमीडिएट कोर्स (CA Intermediate Course): 
सीए फाइनल कोर्स (CA Final Course): 
इसके अतिरिक्त, सीए फाइनल परीक्षा देने से पहले उम्मीदवार को 2 साल की आर्टिकलशिप करनी होती है.

भारत में सीए की सैलरी

भारत में सीए की सैलरी बहुत आकर्षक होती है. आईसीएआई के 2022 की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रेशर सीए की सैलरी सालाना 8-9 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके बाद जैसे-जैसे अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है. एक अनुभवी सीए की सैलरी 60 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा, सीए अपने करियर में फाइनेंशियल एडवाइजर के रूप में भी काम कर सकते हैं या अपनी खुद की फर्म खोल सकते हैं.

अमेरिका में सीए की सैलरी

अमेरिका में भी सीए की सैलरी काफी अच्छी होती है. वहां एक सीए की औसत सैलरी $108,650 (लगभग 91,21,113 रुपये) सालाना होती है. इसके अलावा, अमेरिकी सीए की सैलरी $96,297 (लगभग 80,83,998 रुपये) से लेकर $123,009 (लगभग 1,03,26,433 रुपये) तक हो सकती है. हालांकि, अमेरिका में सीए की सैलरी अनुभव, स्थान और योग्यताओं पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें-MPTET सहित इतने पदों पर होगी भर्ती और 5 एंट्रेंस एग्जाम्स तारीख जारी, होगी 15000 भर्ती

ये भी पढ़ें-BHU में रेडियोथेरेपी एंड रेडियो मेडिसिन विभाग में यूजी कोर्स की शुरुआत, CUET से मिलेगा एडमिशन

ये भी पढ़ें-CA Topper: सीए परीक्षा में हैदराबाद के हेरंब और तिरुपति के ऋषभ बने सीए टॉपर, इस तरह से करते थे पढ़ाई

ca salary ca salary in india
      
Advertisment