IGNOU TEE Result: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने दिसंबर 2024 सेशन की टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना नामांकन संख्या (एनरोलमेंट नंबर) दर्ज करना होगा. इसके साथ ही, इग्नू ने ग्रेड कार्ड भी जारी किए हैं, जिन्हें छात्र वेबसाइट पर देख सकते हैं.
दिसंबर टीईई 2024 परीक्षाएं 2 दिसंबर से 9 जनवरी तक आयोजित की गई थीं. इग्नू हर साल दो बार टर्म एंड परीक्षाएं आयोजित करता है, जिससे छात्रों को अपने पाठ्यक्रमों को समय पर पूरा करने का अवसर मिलता है.
IGNOU TEE Dec Result: ऐसे चेक करें परिणाम कैसे देखें
- सबसे पहले इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर 'रिजल्ट' सेक्शन में जाएं और 'टर्म एंड' परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
- अपने नामांकन संख्या (एनरोलमेंट नंबर) दर्ज करें.
- 'सबमिट' बटन पर क्लिक करने पर आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट ले सकते हैं.
इसके अलावा, इग्नू ने जनवरी 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) मोड के माध्यम से 313 शैक्षणिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन मोड में 42 कार्यक्रमों के लिए आवेदन मांगे हैं. इनमें मास्टर, बैचलर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट और पीएचडी कार्यक्रम शामिल हैं.
एडमिशन के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- इग्नू की प्रवेश पोर्टल eportal.ignou.ac.in पर जाएं.
- अपने इच्छित कार्यक्रम के लिए आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें.
- आवेदन जमा करने के बाद पुष्टि पृष्ठ (कन्फर्मेशन पेज) डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रखें.
ये भी पढ़ें-आने वाले 5 सालों में बदल जाएंगे जॉब के अवसर, कहां बढ़ेगी नौकरी, कहां होंगे खत्म, जानें सबकुछ
ये भी पढ़ें-यूपी जूनियर असिस्टेंट समेत 2 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: जाने कब जारी होगा सीबीएसई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट
ये भी पढ़ें-Engineer Recruitment 2025: BEL में प्रोबेशनरी इंजीनियर के 350 पदों पर वैकेंसी, 31 जनवरी तक कर लें अप्लाई