हिमाचल प्रदेश में टीचरों के कई पदों पर वैकेंसी, जल्द ही शुरू होने वाली है भर्तियां

हिमाचल प्रदेश में टीचरों के लिए वैकेंसी निकलने वाली है. फिलहाल सीनियर सेकेंडरी, हाई, मीडियम और प्राइमरी स्कूलों में 2,982 पद खाली है. जिसके लिए जल्द ही वैकेंसी निकल सकती है.

हिमाचल प्रदेश में टीचरों के लिए वैकेंसी निकलने वाली है. फिलहाल सीनियर सेकेंडरी, हाई, मीडियम और प्राइमरी स्कूलों में 2,982 पद खाली है. जिसके लिए जल्द ही वैकेंसी निकल सकती है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Odisha teacher Bharti

Photo-social media

Himachal Pradesh Recruitment: हिमाचल प्रदेश के सरकारी सीनियर सेकेंडरी, हाई, मीडियम और प्राइमरी स्कूलों में टीचरों और मंत्रालयिक कर्मचारियों के कुल 2,982 पद खाली हैं, यह जानकारी शुक्रवार को विधानसभा को दी गई है. स्कूल लेक्चरर के 700 पद और कंप्यूटर साइंस में लेक्चर (स्कूल न्यू) के 985 पदों को भरने की प्रक्रिया चल रही है, इन पदों को भरने के लिए भर्ती एजेंसियों को पहले ही अधियाचन भेजे जा चुके हैं, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने राज्य विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान एक लिखित आंसर में कहा. 

इतने पदों पर हो चुकी भर्तियां

Advertisment

ठाकुर ने भाजपा विधायक इंद्र दत्त लखनपाल के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि आर्ट्स, नॉन मेडिकल और मेडिकल फील्ड में ट्रेंड ग्रेजुएशन शिक्षकों (TGT) के कुल 1,095 पद भरे गए हैं. भर्ती और प्रमोशन नियमों के अनुसार इन धाराओं में टीजीटी के 1,485 पदों को भरने के लिए नोटिफेशन जारी की गई हैं. उन्होंने यह भी बताया है कि असिस्टेंट लाइब्रेरियन के 1,023 पदों में से 771 रिक्त पदों को जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (जेओए) लाइब्रेरी में बदलाव कर दिया गया है.

असिस्टेंट लाइब्रेरियन के बचे 252 पदों को 'डाइंग कैडर' घोषित किया गया है. भाजपा विधायकों दीप राज और सतपाल सिंह सत्ती के एक प्रश्न के उत्तर में, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आईजीएमसी में 133 ट्रेनिंग और शिमला के संबद्ध कमला नेहरू अस्पताल में 42 परीक्षणों की फ्री जांच की सुविधा मरीजों के लिए उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-IPS Success Story: IAS इंटरव्यू में कह दिया 'आप अपनी नौकरी रख लीजिए और मैं...' जानिए कौन हैं ये डेयरिंग ऑफिसर

ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम में महाराष्ट्र ने किया शानदार प्रदर्शन, सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल वाले यहीं से

ये भी पढ़ें-CAT Result 2024: कैट एग्जाम के नतीजे घोषित, इस लिंक से करें चेक, 14 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल हासिल

ये भी पढ़ें-UGC NET 2024: एनटीए ने जारी किया यूजीसी नेट परीक्षा की डेट, जानें कब होंगे कौन से एग्जाम

Himachal Pradesh sarkari naukri Sarkari Naukri 2024 Teacher Bharti
Advertisment