DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया निकाली है. अगर आप इस वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो अप्लाई कर लें. एप्लीकेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाकर जिला एवं सेशन कोर्ट और फैमिली कोर्ट में लाइब्रेरियन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन विंडो 7 फरवरी, 2025 तक खुली रहेगी.
इतनी मिलेगी सैलरी
नोटिफिकेशन में कहा गया है कि "उम्मीदवारों को अपना आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से जमा करना होगा. आवेदन का कोई अन्य तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा. चयनित उम्मीदवारों को ग्रुप 'बी' (गैर-राजपत्रित) के तहत 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये (वेतन स्तर -6) के बीच वेतन मिलेगा.
एप्लीकेशन फीस
डीएसएसएसबी लाइब्रेरियन भर्ती 2025 के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है. हालांकि, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), बेंचमार्क विकलांग व्यक्ति (PwBD) और भूतपूर्व सैनिक कैटगरी से संबंधित उम्मीदवारों को फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है. कृपया ध्यान रखें कि एक बार आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद, इसे किसी भी परिस्थिति में वापस नहीं किया जाएगा.
DSSSB लाइब्रेरियन भर्ती 2025: आवेदन करने के स्टेप्स
- आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं.
- क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए खुद को रजिस्टर करें.
- अपने जनरेट किए गए क्रेडेंशियल के साथ लॉग इन करें.
- आवेदन पत्र भरें और भुगतान करें.
- फॉर्म जमा करें और इसे भविष्य में उपयोग के लिए सेव करें.
ये भी पढ़ें-UGC New Draft: कौन पीजी के बाद बन सकता है असिस्टेंट प्रोफेसर कौन नहीं? कंफ्यूजन करें दूर, UGC ने किया क्लियर
ये भी पढ़ें-JEE Mains 2025: एनटीए ने जारी किया सेशन 1 परीक्षा के लिए सिटी स्लिप, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-यूपी जूनियर असिस्टेंट समेत 2 भर्ती परीक्षाओं की एग्जाम सिटी जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें-CBSE Board Exam 2025: जाने कब जारी होगा सीबीएसई परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट