CBSE Scholarship 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 कर दी है. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 23 दिसंबर 2024 थी। इच्छुक छात्राएं अब CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकती हैं. इसके साथ ही, जो छात्राएं सत्र 2023 की स्कॉलरशिप को रिन्यू करना चाहती हैं, वे भी 10 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकती हैं. स्कूलों द्वारा इन आवेदनों का वेरिफिकेशन 17 जनवरी 2025 तक किया जाएगा.
क्या है सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप?
CBSE सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप उन छात्राओं के लिए है, जो अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इस योजना का उद्देश्य देश में बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें वित्तीय सहायता देना है.
योग्यता के लिए जरूरी शर्तें
छात्रा को सीबीएसई से संबद्ध स्कूल में कक्षा 11वीं या 12वीं में पढ़ाई कर रही होनी चाहिए. 10वीं कक्षा में न्यूनतम 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों. कक्षा 10वीं के दौरान स्कूल की ट्यूशन फीस 2500 रुपये प्रति माह से अधिक नहीं होनी चाहिए. क्लास 11वीं और 12वीं में यह सीमा 3000 रुपये प्रति माह है.
पारिवारिक आय
छात्रा के परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 8 लाख रुपये होनी चाहिए. आवेदन करते समय छात्राओं को बैंक की पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें बैंक का नाम, खाता संख्या, आईएफएससी कोड, आरटीजीएस और एनईएफटी डिटेल्स शामिल हैं. इसके अलावा, सभी आवेदकों को अपने आवेदन पर साइन करना अनिवार्य है.
स्कॉलरशिप का लाभ
स्कॉलरशिप के तहत प्रत्येक छात्रा को 1000 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता दी जाएगी. ये स्कॉलरशिप अधिकतम 2 वर्षों के लिए मान्य होगी.
ये भी पढ़ें-भारत में सबसे ज्यादा इन कोर्सेस को करते हैं स्टूडेंट्स, आप भी चुन सकते हैं ये ऑप्शन
ये भी पढ़ें-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां
ये भी पढ़ें-BHU में रेडियोथेरेपी एंड रेडियो मेडिसिन विभाग में यूजी कोर्स की शुरुआत, CUET से मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें चेक