New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/28/Vab2REp4BhzpX0c4SMJN.jpg)
most popular course Photograph: (social media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
most popular course Photograph: (social media)
Most Popular Course: भारत में एजुकेशन के फील्ड में बहुत ऑप्शन भरे पड़े हैं और यहां पर अलग-अलग प्रकार के कोर्स किए जाते हैं. कुछ कोर्स भारतीय छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय होते हैं, जिनमें से कुछ कोर्स रोजगार की बेहतर संभावनाएं होती है. जबकि कुछ कोर्स नॉलेज और स्किल में सुधार के लिए होते हैं. आइए जानते हैं उन कोर्सेस के बारे में जो भारत में सबसे ज्यादा किए जाते हैं.
इंजीनियरिंग भारत में सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स है. हर साल लाखों छात्र बी.टेक (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी) और बी.ई (बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग) कोर्स में एडमिशन लेते हैं. इस कोर्स में अलग-अलग ब्रांच होती हैं जैसे कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, किवल इंजीनियरिंग, सीविल इंजीनियरिंग आदि. तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने के बाद, छात्र हाय सैलरी वाले रोजगार प्राप्त करते हैं और अलग-अलग टेक्निकल कंपनियों में काम करते हैं.
मेडिकल क्षेत्र भी भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले क्षेत्रों में से एक है. MBBS (बैचलर ऑफ मेडिसिन और बैचलर ऑफ सर्जरी) के बाद, छात्र डेंटिस्ट्री, नर्सिंग, फार्मेसी, आयुर्वेद जैसे कोर्स में भी एडमिशन लेते हैं. मेडिकल और हेल्थकेयर के क्षेत्र में रोजगार की बहुत संभावनाए हैं, और छात्रों को सर्जन, डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट, नर्स जैसी पदों पर काम करने का अवसर मिलता है.
कॉमर्स क्षेत्र में बी.कॉम, चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA), सीएस (कंपनी सेक्रेटरी) और सीएमए (कॉस्ट एंड मैनेजमेंट एकाउंटेंट) जैसे कोर्स काफी लोकप्रिय हैं. इसके साथ ही एमबीए (मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) भी एक बहुत ही फेमस कोर्स है, जो छात्रों को मैनेजमेंट और बिजनेस रणनीतियां सिखाता है. एमबीए कोर्स की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ रही है, खासकर उन छात्रों के बीच जो मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर या आईटी जैसे क्षेत्रों में काम करना चाहते हैं.
आर्ट्स और ह्यूमैनिटीज क्षेत्र में बीए (बैचलर ऑफ आर्ट्स) कोर्स सबसे ज्यादा किया जाता है. इसके अंतर्गत इतिहास, राजनीति शास्त्र, सामाजिक कार्य, इकोनॉमिक, मनोविज्ञान जैसे विषय आते हैं. इसके अलावा, मास कम्युनिकेशन, फिल्म और मीडिया जैसे कोर्स भी युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. ये कोर्स छात्रों को कॉम्यूनिकेशन, राइटिंग, रिपोर्टिंग और फिल्म मेकिंग के फील्ड में करियर बनाने के मौके मिलते हैं.
ये भी पढ़ें-सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए वैकेंसी, पढ़ें पूरी डिटेल्स यहां
ये भी पढ़ें-BHU में रेडियोथेरेपी एंड रेडियो मेडिसिन विभाग में यूजी कोर्स की शुरुआत, CUET से मिलेगा एडमिशन
ये भी पढ़ें-Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें चेक