कभी भी जारी हो सकता है सीटेट परीक्षा का रिजल्ट, ctet.nic.in पर देखें लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा के नतीजे घोषित होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही परिणाम घोषित होने वाले हैं. आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकेंगे.

author-image
Priya Gupta
New Update
CTET December Exam Date change

photo-social media

CBSE CTET Result 2024: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) दिसंबर 2024 का आयोजन 14 दिसंबर 2024 को हुआ था. परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे. अब सभी को रिजल्ट जारी होने का  बेसब्री से इंतजार है. अगर आपने भी इस परीक्षा में भाग लिया है, तो यह जानकारी आपके लिए है. सीबीएसई (CBSE) जल्द ही CTET का रिजल्ट घोषित करने वाली है. रिजल्ट से संबंधित सभी अपडेट आप CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर देख सकते हैं.

Advertisment

आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है  

सीबीएसई ने 01 जनवरी 2025 को CTET आंसर की जारी की थी. इसके बाद से अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CTET का रिजल्ट 10 से 12 जनवरी 2025 के बीच जारी किया जा सकता है. सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.  

CTET Result 2024: पिछली बार कब आया था परिणाम?

CBSE हर साल CTET परीक्षा का आयोजन दो सत्रों में करती है. पिछले साल के रिकॉर्ड के मुताबिक, जुलाई 2024 में हुई परीक्षा का रिजल्ट 31 जुलाई को जारी हुआ था. जनवरी 2024 में हुई परीक्षा का रिजल्ट 15 फरवरी को घोषित किया गया था. इसी आधार पर उम्मीद की जा रही है कि 14 दिसंबर 2024 को हुई परीक्षा का परिणाम भी 15 जनवरी 2025 तक जारी हो सकता है.

 CTET Result 2024: ऐसे कर पाएंगे चेक 

  • सबसे पहले ctet.nic.in पर विजिट करें.  
  • होमपेज पर आपको "CBSE CTET 2024 Result Download Link" दिखाई देगा (रिजल्ट जारी होने के बाद यह लिंक एक्टिव होगा).
  • रिजल्ट विंडो में अपना  नंबर और जन्मतिथि (Date of Birth) दर्ज करें. 
  • जानकारी भरते ही आपका CTET स्कोरकार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में स्क्रीन पर दिखेगा. 
  • स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर लें.  

ये भी पढ़ें-Sarkari Naukri 2025: यहां निकली ट्रेड अप्रेंटिस पदों के लिए वैकेंसी, जानें कौन कर सकता है अप्लाई

ये भी पढ़ें-SBI Jobs: एसबीआई में फाइनेंस ऑफिसर के लिए निकली वैकेंसी, बस ये होनी चाहिए योग्यता

ये भी पढ़ें-राजस्थान के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी, 12वीं तक के इन बच्चों को फ्री में मिलेंगे स्मार्टफोन

ये भी पढ़ें-HBSE Date Sheet 2025: जारी होने वाली है हरियाणा बोर्ड परीक्षा की डेटशीट, यहां मिलेगा अपडेट

Latest Education News CBSE CTET Education News Hindi Education News CTET Cbse ctet exam
      
Advertisment