UP Board Practical Exam: यूपी बोर्ड 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित, नया शेड्यूल किया गया जारी

UP Board Class 12 Practical Exam 2025: यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. अब ये परीक्षाएं फरवरी में होंगी. जेईई मेन्स परीक्षा के आयोजन के चलते 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को टालने का फैसला लिया गया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
UP Board Intermediate Practical Exams

यूपी बोर्ड की 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षाएं स्थगित Photograph: (Social Media)

UP Board Class 12 Practical Exam 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board) की 12वीं क्लास की प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रोयोगिक परीक्षाओं का नया शेड्यूल भी जारी कर दिया है. फिलहाल ये परीक्षाएं फरवरी तक के लिए टाल दी गई हैं. अब प्रायोगिक परीक्षाएं 1 फरवरी से 16 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी.

Advertisment

जेईई मेन्स परीक्षा के चलते टाले गए प्रैक्टिकल

इससे पहले इन परीक्षाओं का आयोजन 23 जनवरी से 31 जनवरी के बीच किया जाना था. उसके बाद इन परीक्षाओं को 1 फरवरी से 8 फरवरी तक कराया जाना था, लेकिन इसके बाद फिर से समय में बदलाव किया गया. दरअसल, यूपी बोर्ड की 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाओं को जेईई मेन्स परीक्षा के चलते स्थगित किया गया है. क्योंकि इस बार जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 31 जनवरी तक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: अभिनेता सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठाणे से गिरफ्तार किया गया हमले का आरोपी

बोर्ड ने जारी किया प्रायोगिक परीक्षा का नया शेड्यूल

इसी के साथ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने प्रायोगिकर परीक्षा का संशोधित शेड्यूल भी जारी कर दिया है. पहले चरण की प्रायोगिकर परीक्षाएं 1 फरवरी से 8 फरवरी तक होंगी. जबकि दूसरे चरण की प्रायोगिकर परीक्षाओं का आयोजन 9 फरवरी से 16 फरवरी तक किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का कहर, पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, IMD ने जारी किया अलर्ट

पहले चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. वहीं दूसरे चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, अयोध्या, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडलों में परीक्षा का आयोजित होगा.

ये भी पढ़ें: Saif Ali Khan पर हमला करने वाले आरोपी का नाम आया सामने, मुंबई पुलिस को बांग्लादेशी होने का शक

बोर्ड सचिव ने दी जानकारी

बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि यह बदलाव छात्रों के हित में किया गया है. उन्होंने कहा कि जेईई मेन्स परीक्षा के कारण कुछ छात्रों को परेशानी हो रही थी. उन्होंने आगे कहा कि अब परीक्षा के समय में बदलाव कर छात्रों को और सुविधा दी जाएगी. सचिव ने कहा कि यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा में भौतिक और रसायन विज्ञान में सर्वाधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग के अंतर्गत रसायन विज्ञान में 1650937 और भौतिक विज्ञान में 1650482 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं. वहीं जीव विज्ञान में 1249485 विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा में शामिल होंगे.

UP Board Practical Exam 2025 UP Board Intermediate Exam Education News UP Board Practical Exam Education News In Hindi UP Board Intermediate Exams
      
Advertisment