/newsnation/media/media_files/2025/01/19/qkUjAiokNiF6lUlFijSN.jpg)
दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में छाया घना कोहरा Photograph: (ANI)
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इनदिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही कोहरे की मार से भी लोग बेहाल हैं. आज यानी रविवार को भी उत्तर भारत के कई इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कोहरे का असर सड़क परिवहन पर ही नहीं बल्कि रेल यातायात और हवाई सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है. घने कोहरे के चलते आज भी तीन दर्जन से अधिक ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जबकि कई फ्लाइट्स पर भी इसका असर देखा जा रहा है.
इन राज्यों में दिखाई दे रहा घना कोहरा
रविवार को दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान समेत मैदानी इलाकों के अधिकतर राज्यों में रात से ही घना कोहरा देखने को मिल रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने रविवार के लिए कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं हिमाचल के कई जिलों में आज घना कोहरा छाया हुआ है. वहीं पहाड़ों हिमपात जारी है. जिसका असर पूरे मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: 19 January 2025 Ka Rashifal: वृष, कर्क,और कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!
#WATCH | Delhi: Dense fog blankets the DND (Delhi-Noida Direct) flyway area as the cold wave continues in the National Capital. pic.twitter.com/FdgKaD7xhZ
— ANI (@ANI) January 19, 2025
इसके साथ ही सुबह के समय घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है. कोहरे के चलते आज भी 41 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जबकि शनिवार को दिल्ली में 47 ट्रेनों का आवागमन कोहरे के चलते प्रभावित रहा. लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को ठंड से थोड़ी सी राहत मिली. इसके साथ ही मौसम विभाग ने एक बार फिर से अगले दो दिनों तक कोहरे की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें: अभिनेता सैफ अली खान मामले में मुंबई पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ठाणे से गिरफ्तार किया गया हमले का आरोपी
प्रयागराज में 20 जनवरी तक जारी रहेगा कोहरा का कहर
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, शनिवार की सुबह उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखने को मिला. जिसके चलते कई स्थानों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई. वहीं रविवार को भी इन राज्यों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. कुंभ नगरी प्रयागराज में कल यानी 20 जनवरी तक घना कोहरा बना रह सकता है.
ये भी पढ़ें: S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर का तीखा प्रहार, ‘आतंकवाद का कैंसर पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा’
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में अगले पांच दिनों तक बारिश की संभावना है. वहीं 21 जनवरी यानी मंगलवार को इसमें वृद्धि हो सकती है. जबकि 22-23 जनवरी को तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं मैदानी इलाकों में 22 जनवरी को बारिश होने की आशंका है. जो 23 जनवरी तक जारी रह सकती है. इस दौरान कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती हैं. लेकिन इसके साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और कोहरे का प्रकोप भी कम होगा.