/newsnation/media/media_files/2025/01/19/eLF8y5w3LHLkMyYpNsYS.jpg)
अभिनेता सैफ अली खान पर हमले मुख्य आरोपी गिरफ्तार Photograph: (Social Media)
Saif Ali Khan Attack Case: फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के मामले में मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल, अभिनेता पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को मुंबई पुलिस ने ठाणे से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में मुंबई पुलिस सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. जिसमें मुंबई पुलिस कई बड़े खुलासे कर सकती है. जानकारी के मुताबिक, सैफ पर हमला करने आरोपी को पुलिस ने रविवार तड़के 2-3 बजे के बीच गिफ्तार किया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए करीब 100 अफसरों की टीम बनाई गई थी.
आरोपी की हुई पहचान
सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी की पहचान विजय दास के रूप में हुई है. वह पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. जो मुंबई में हाउस कीपिंग का काम करता है. बताया जा रहा है कि सैफ पर हमला करने का आरोपी पहले 15 दिनों तक वर्ली में रहा. मुंबई पुलिस के मुताबिक पहले वह एक बार में हाउसकींपिंग स्टाफ के रूप में काम करता था. मुंबई पुलिस आरोपी को बांद्रा कोर्ट में पेश करेगी.
ये भी पढ़ें: S Jaishankar on Pakistan: जयशंकर का तीखा प्रहार, ‘आतंकवाद का कैंसर पाकिस्तान की राजनीतिक व्यवस्था को निगल रहा’
Maharashtra | Saif Ali Khan attack case | The arrested accused, Vijay Das, a waiter at a restaurant, has confessed to having committed the crime: Mumbai Police
— ANI (@ANI) January 18, 2025
(Picture confirmed by Mumbai Police) https://t.co/HyE8wE5dYQpic.twitter.com/L2XHt5pIbd
गुरुवार तड़के हुआ था सैफ पर हमला
बता दें कि फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित उनके अपार्टमेंट में गुरुवार तड़के 2-3 बजे के बीच चाकू से हमला किया गया था. इस हमले में सैफ अली खान बुरी तरह से जख्मी हो गए थे. घायल हालत में उनके परिवार ने उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था. सैफ अली खान को एक ऑटो वाला लीलावती अस्पताल तक लेकर पहुंचा था. जहां डॉक्टर्स ने उनकी सर्जरी की गई. अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: 19 January 2025 Ka Rashifal: वृष, कर्क,और कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन रहेगा बेहद खास, जानें अन्य का हाल!
UPDATE | Saif Ali Khan attack case | Mumbai Police has confirmed that the accused was using multiple names including Vijay Das, Bijoy Das, and Mohammed Iliyas. https://t.co/0n0JQzTWDs
— ANI (@ANI) January 19, 2025
बचने के लिए कर रहा था कई नामों का इस्तेमाल
इस बीच मुंबई पुलिस ने आरोपी को लेकर एक और बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी बचने के लिए कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था. हमलावर ने पकड़े जाने से बचने के लिए अपना झूठा नाम 'विजय दास' बताया. हमलावर की गिरफ्तारी से पहले, सैफ अली खान के घर की सीढ़ियों से उतरते हुए सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए उसके पोस्टर मुंबई और आसपास के इलाकों में लगाए गए थे. मुंबई पुलिस ने पुष्टि की है कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था.
ये भी पढ़ें: RG Kar Doctor Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, लेकिन बाकियों का भी हो पर्दाफाश, जानिए क्यों गरमाई सियासत?
पहले दुर्ग से गिरफ्तार किया गया एक संदिग्ध
इस मामले में शनिवार देर रात एक अन्य संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. हालांकि बाद में उसे छोड़ दिया गया. इस संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया था. 31 वर्षीय व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद शीर्ष जांचकर्ताओं ने कहा कि वह व्यक्ति संदिग्ध आरोपी नहीं. इसके करीब पांच घंटे बाद उसे छोड़ दिया गया. क्योंकि पुलिस ने पूछताछ में पाया कि उस व्यक्ति का इस मामले से कोई संबंध नहीं है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसे इसलिए उठाया गया क्योंकि वह आरोपी से मिलता-जुलता था, जो सैफ की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी में कैद हुआ था.