/newsnation/media/media_files/2025/01/28/6cK24rTFnwmIByz3rQvX.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सत्र के मुकाबले खेले जा रहे हैं. जहां, रेलवे के साथ खेले जाने वाले अगले मैच में विराट कोहली एक्शन में नजर आने वाले हैं. 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. DDCA सचिव अशोक शर्मा ने जानकारी दी है कि फैंस को फ्री एंट्री के लिए किन गेटों से अंदर आना होगा. आपको बता दें, इस मैच के लिए विराट को कप्तानी ऑफर की गई थी, लेकिन कोहली ने इसे स्वीकार नहीं किया और अब वह आयुष बडोनी की कप्तानी में खेलेंगे.
किस गेट नंबर से मिलेगी एंट्री
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रेलवे के साथ मैच खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत 30 जनवरी से होने वाली है. इस मैच की सबसे खास बात ये है कि इसमें विराट कोहली भी खेलने वाले हैं. जी हां, 13 सालों के बाद विराट घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. विराट को लेकर फैंस के बीच उत्साह है, जिसे DDCA भी अच्छी तरह समझ रहा है.
Virat Kohli is here for net practice in Kotla.#RanjiTrophy#ViratKohli#Delhi@CricinfoHindi@ESPNcricinfopic.twitter.com/er2hjj215H
— Daya sagar (@sagarqinare) January 28, 2025
DDCA सचिव अशोक शर्मा ने कहा, 'गेट नंबर-7,15 और 16 खुले रहेंगे. हम इन तीनों गेटों को खुला रखने के लिए पूरी तरह रैडी हैं. विराट कोहली 12 साल बाद रणजी क्रिकेट खेृलेंगे. फैंस के बीच इसे लेकर काफी उत्साह है. हमें उम्मीद है कि दिल्ली में 8 से 10 हजार फैंस स्टेडियम पहुंचेंगे. इसी के मुताबिक ही दिल्ली पुलिस की भी तैनाती होगी.'
10 हजार फैंस को मिलेगी फ्री एंट्री
विराट कोहली के फैंस के लिए भी खास व्यवस्था की जा रही है. खबरों की मानें, तो 30 जनवरी से शुरू होने वाले इस मैच के दौरान फैंस के लिए एंट्री बिलकुल फ्री रहने वाली है. यानी 4 दिनों तक चलने वाले इस मैच के दौरान फैंस अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचकर Virat Kohli को खेलते देख सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो 10,000 फैंस के लिए फ्री एंट्री की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'नोट कर लो सुपरस्टार बनेगा ये खिलाड़ी...', रवि अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 मार्च नहीं बल्कि इस डेट से होगी 18वें सीजन की शुरुआत, BCCI उपाध्यक्ष ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें: Arshdeep Singh: 1 विकेट लेते ही स्पेशल 'शतक' लगा देंगे अर्शदीप सिंह, इतिहास में दर्ज हो जाएगा नाम