Arshdeep Singh: टीम इंडिया आज 28 जनवरी को इंग्लैंड के साथ तीसरा टी-20 मैच राजकोट में खेलने वाली है. इस मैच में वैसे तो कई रिकॉर्ड बनने वाले हैं, लेकिन सभी की नजरें अर्शदीप सिंह पर होंगी, जो एक अनोखे शतक के करीब हैं. राजकोट में एक विकेट लेते ही वह अपना नाम इतिहास में दर्ज करवा लेंगे.
1 विकेट लेते ही पूरा हो जाएगा रिकॉर्ड
स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अब तक भारत के लिए खेले गए 62 T20I मैचों में 8.27 की इकोनॉमी रेट से 99 विकेट हासिल झटके हैं. ऐसे में अर्शदीप 1 विकेट लेते ही T20I क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे. इसी के साथ अर्शदीप सिंह मेन्स टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं.
आपको बता दें, पाकिस्तान के हारिस राउफ के नाम फिलहाल 71 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में यह रिकॉर्ड दर्ज है. मगर, यदि राजकोट में अर्शदीप 1 विकेट ले लेते हैं, तो वह सिर्फ 63 मैचों में ही अपने 100 टी-20 आई विकेट पूरे कर लेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ अर्शदीप कर रहे कमाल की गेंदबाजी
अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने इंग्लैंड के साथ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में शानदार गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 4 ओवर के स्पेल से 40 रन देकर 1 विकेट निकाले थे. अर्शदीप ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मैच में बेहद किफायती गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपने स्पेल के 4 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए थे. अब तीसरे मैच में एक बार फिर कप्तान सूर्यकुमार यादव अर्शदीप का इस्तेमाल कर विपक्षी टीम की नाक में दम करते दिखेंगे.
2-0 से आगे है भारत
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मैच राजकोट में खेला जाएगा. वहीं, शुरुआती दोनों ही मैचों में भारत ने जीत हासिल की और सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. आज रात राजकोट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: Ravi Ashwin: 'नोट कर लो सुपरस्टार बनेगा ये खिलाड़ी...', रवि अश्विन ने की बड़ी भविष्यवाणी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं आईपीएल के 3 सबसे खतरनाक ओपनिंग पेयर्स, जानें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?