/newsnation/media/media_files/2025/09/24/shoaib-akhtar-sanju-samson-2025-09-24-15-31-08.png)
शोएब अख्तर ने संजू सैमसन के खिलाफ दिया बयान Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय विकेटकीपर संजू सैमसन को एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमजोर कड़ी बताया है. उनका यह बयान एक ऐसे मौके पर आया है जब भारत ने पाक को लगातार 2 मुकाबलों में हराया है और दोनों ही बार संजू टीम का हिस्सा थे. इसके साथ ही शोएब ने उस खिलाड़ी का नाम भी बताया है जो उनके अनुसार सैमसन की जगह टीम में होना चाहिए था.
शोएब अख्तर ने संजू सैमसन पर उठाए सवाल
एक पाकिस्तानी टीवी शो में बैठकर शोएब अख्तर भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच की चर्चा कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने संजू सैमसन को टीम इंडिया का वीक लिंक बताया. उनका मानना है कि संजू की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा होना चाहिए था. साथ ही शोएब ने यह भी कहा कि अगर राहुल टीम में होते तो टीम इंडिया 5 ओवर पहले मैच जीत जाती. उन्होंने कहा,
"सोचिए इस टीम में केएल राहुल नहीं है, संजू सैमसन की जगह उसे होना चाहिए था सैमसन इस टीम की सबसे कमजोर कड़ी है. उसके चक्कर में मैच इतना लेट गया, नहीं तो इतना लेट जाना नहीं चाहिए था. अगर केएल राहुल रहता तो मैच एक ओवर पहले खत्म हो जाता."
संजू सैमसन ने की थी धीमी बल्लेबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ संजू सैमसन ने धीमी बल्लेबाजी की थी. जब वह क्रीज पर आए थे तो भारत को 8 ओवर में 48 रन की दरकार थी. लग रहा था कि मैच जल्दी खत्म हो जाएगा, लेकिन संजू सैमसन ने 17 गेंदो में 13 रन बनाकर रन गति को धीमा कर दिया. टीम इंडिया मैच तो जीती लेकिन इसके लिए 18.5 ओवर लग गए. तिलक वर्मा अंत में कुछ बड़े शॉट नहीं लगाते तो मुकाबला आखिरी ओवर में भी जा सकता था.
ओमान के खिलाफ संजू सैमसन ने जड़ी फिफ्टी
संजू सैमसन (Sanju Samson) को ओमान के खिलाफ नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. उन्होंने 45 गेंदो में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और इतने ही चौके जड़े. एशिया कप 2025 शुरू होने से पहले संजू की बल्लेबाजी पॉजीशन पर सवाल खड़े किए गए थे. क्योंकि उन्होंने टॉप-3 से नीचे बेहद कम बल्लेबाजी की है. 46 मैचों के टी20 करियर में उन्होंने 930 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और इतने ही अर्धशतक शामिल है.
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? जानिए कैसे बन रहा है रोचक समीकरण
यह भी पढ़ें - IND19 vs AUS19: वैभव सूर्यवंशी की आतिशी पारी के दम पर इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया विशाल स्कोर
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन