Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में एक बार फिर हड़कंप मचा हुआ है. हुआ है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य खतरे में. हर कुछ दिन में कुछ न कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. इस बार पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी ने टीम के साथ जुड़ने से इनकार कर दिया है. दरअसल पाकिस्तान को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी थी. Cricbuzz की रिपोर्ट्स से ये खुलासा हुआ है.
PCB के फैसलों से नाराज हैं पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी
Cricbuzz ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी पीसीबी के कुछ फैसलों से काफी नाराज हैं. उन्हें गुरुवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होना था, लेकिन अभी तक उन्होंने अपनी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है.ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा भेज दिया है. हालांकि PCB ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया है.
बता दें कि PCB ने इस साल की शुरुआत में जेसन गिलेस्पी के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट किया था. उनकी कोचिंग में पाकिस्तानी टेस्ट का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है. उनकी कोचिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत हासिल की थी. अब पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद को टेस्ट टीम का कोच बनाया जा सकता है. वो इस समय लिमिटेड ओवर टीम को भी कोच हैं.
यह भी पढ़ें: 3 साल का बैन सिर्फ 3 महीने में खत्म, बर्बाद होने से बचा श्रीलंकाई स्टार क्रिकेटर, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: गुजरात टीम में बड़ा बदलाव, 41 साल की उम्र में IPL डेब्यू करने वाला बना बॉलिंग कोच
यह भी पढ़ें: World Chess Championship: 18 साल के गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन, चीन की बादशाहत खत्म