Niroshan Dickwella: श्रीलंका के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला के ऊपर लगे 3 साल का बैन खत्म हो गया है. दरअसल डोपिंग नियमों का उल्लंघन करने के लिए उनपर अगस्त 2024 में 3 साल का बैन लगाया गया था. दरअसल श्रीलंका एंटी-डोपिंग एजेंसी ने डिकवेला को एक प्रतिबंधित ड्रग का सेवन करते पाया था. सजा सुनाए जाने के बाद 31 साल के श्रीलंकाई खिलाड़ी ने फैसले के खिलाफ अपील कर दी थी. उन्होंने अपने बचाव में सबूत भी पेश किए हैं, जिन्हें देखने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तत्काल प्रभाव से डिकवेला पर लगाए गए बैन को हटा दिया है.
निरोशन डिकवेला ने आरोप को बताया था निराधार
निरोशन डिकवेला ने अपने बचाव में दलील पेश की और बताया कि टूर्नामेंट के खेले जाने के दौरान उन्होंने किसी भी प्रतिबंधित ड्रग का सेवन नहीं किया था. उन्होंने जिस का सेवन किया था, उसका परफॉर्मेंस बूस्टर से कुछ लेना-देना नहीं है. सबूतों को देखे जाने के बाद डिकवेला को अब दोबारा क्रिकेट खेलने की अनुमति मिल गई है. बता दें कि उन्होंने आखिरी बार श्रीलंका के लिए मार्च 2023 में कोई मैच खेला था. उन्हें इसी साल मार्च में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में जगह मिली थी, लेकिन प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिल पाया था.
पहले भी मुश्किलें में घिर चुके हैं डिकवेला
बता दें कि इससे पहले निरोशन डिकवेला मुश्किलों से घिरे रहे हैं. उन्हें साल 2021 में नियमों का उल्लंघन करने के लिए सस्पेंशन का भी सामना करना पड़ा था. निरोशन डिकवेला अब तक श्रीलंका के लिए 54 टेस्ट मैचों में 50 अर्धशतक की मदद से 2,757 रन बना चुके हैं. उन्होंने 55 वनडे मैचों में 1,604 रन और 28 टी20 मैचों में 480 रन बनाए हैं. एक विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 187 कैच लपकने के अलावा 42 बार किसी बल्लेबाज को स्टंप आउट भी किया है.
यह भी पढ़ें: World Chess Championship: 18 साल के गुकेश ने रचा इतिहास, बने सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन, चीन की बादशाहत खत्म
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन ये होगी मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी, लेकिन ताकत जानकर खुश हो जाएंगे