/newsnation/media/media_files/2024/12/12/Ymg3dmnPD8RLi5CixOsD.jpg)
18 साल के गुकेश ने रचा इतिहास (Social Media)
Gukesh D: भारत के डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया है. डी गुकेश डी ने चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बन गए. ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को 14वीं और अंतिम बाजी में हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने का कीर्तिमान हासिल किया. गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद यह प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले पहले भारतीय भी बन गए हैं. वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद गुकेश अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और आंखों से खुशी के आंसू निकलने लगे.
भारत के गुकेश और चीन के डिंग मैच के आखिरी गेम में 6.5 अंकों के साथ बराबरी पर थे. इसके बाद 14वीं बाजी में डिंग सफेद मोहरों से खेल रहे थे और मैच ड्रॉ की ओर बढ़ रहा था. तभी मैच की 53वीं चाल में डिंग ने गलती कर दी और गुकेश ने बाजी पलट दी. गुकेश ने लिरेन की गलती का फायदा उठाते हुए कमाल कर दिया और पिछले साल के विश्व चैंपियन को मात दे दी.
THE EMOTIONS...!!! 🥹❤️
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 12, 2024
- 18 Year Old Gukesh Dommaraju creating history by becoming the youngest ever champion. 🇮🇳 pic.twitter.com/LVkA8JMKM1
गुकेश बने 18वें वर्ल्ड चैंपियन
चीन के डिंग इस मैच को टाईब्रेकर तक ले जाना चाह रहे थे, लेकिन आखिरी में गुकेश डी ने जीत का रास्ता खोच लिया. गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप के 18वें विश्व चैंपियन और सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैंपियन बने. गुकेश ने 14वें गेम में चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराया. इससे पहले 13वां गेम ड्रॉ रहा था.
🇮🇳 GUKESH D WINS THE 2024 FIDE WORLD CHAMPIONSHIP! 👏 🔥#DingGukeshpic.twitter.com/aFNt2RO3UK
— International Chess Federation (@FIDE_chess) December 12, 2024
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन ये होगी मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी, लेकिन ताकत जानकर खुश हो जाएंगे
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, भारत के लिए खेल सकते टी20 वर्ल्ड कप 2026
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने 229 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोके 315 रन