""
Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं दिया भाव, अब इस खिलाड़ी ने 229 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोके 315 रन

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी जो अनसोल्ड रहे वो घरेलू टूर्नामेंट में धमाल मचा रहे हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 26 साल के भारतीय खिलाड़ी ने अपनी विस्फोटक पारी से खासा प्रभावित किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Urvil Patel

इस खिलाड़ी ने 229 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से ठोके 315 रन (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन में सभी टीमों ने जमकर खिलाड़ियों पर पैसे लुटाए. इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी, जबकि बहुत सारे खिलाड़ियों को कोई खरीरदार नहीं मिला. इस नीलामी में एक ऐसे खिलाड़ी अनसोल्ड रहे जिन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. ये खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से किसी भी मैच के नतीजे को बदल सकता है.

IPL 2025 की नीलामी में गुजरात के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऊर्विल पटेल को किसी ने अपनी टीम में शामिल नहीं किया. ऊर्विलने घरेलू क्रिकेट में कई सालों से बेहतरीन प्रदर्शन करते आ रहे हैं, जिसके बाद ऐसी उम्मीद थी कि आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें कोई न कोई खरीद लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब उनहोंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने आक्रमक अंदाज का परिचय दिया है.

ऊर्विल पटेल ने गेंदबाजों के छुड़ाए पसीने

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में ऊर्विल पटेल ने विस्फोटक बल्लेबाजी की है. उन्होंने इस सीजन गुजरात के लिए खेलते हुए 6 मैचों की 6 पारियों में 78.75 की बेहतरीन औसत और 229.92 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 315 रन बनाए हैं. 

IPL 2025 में अभी भी मिल सकता है मौका

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भले ही ऊर्विल पटेल अनसोल्ड रहे, लेकिन IPL 2025 में उन्हें खेलने का मौका मिल सकता है. अगर आईपीएल में कोई खिलाड़ी चोटिल होकर पूरे सीजन से बाहर होता है तो फिर Urvil Patel रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल किया जा सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि ऐसा होता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: ICC चेयरमैन बनते ही एक्शन में जय शाह, 128 सालों बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: गाबा टेस्ट की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, नई टाइमिंग नोट कर लें

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, फ्लॉप हुए तो टीम इंडिया में एंट्री के रास्ते बंद

IPL 2025 ipl-news-in-hindi syed mushtaq ali trophy Urvil Patel
Advertisment "
Advertisment
Advertisment