Jay Shah: जय शाह आईसीसी के चेयरमैन का पद संभाल चुके हैं. ICC का नया चेयरमैन बनते ही उन्होंने क्रिकेट को विश्व स्तर पर एक नया मुकाम देने का काम करना शुरू कर दिया है. उन्होंने ब्रिसबेन में 2032 ओलंपिक आयोजन कमेटी से मुलाकात की है. बता दें कि 2032 ओलंपिक्स का आयोजन ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में होना है. तब तक क्रिकेट में इन खेलों में शामिल हो चुका होगा. दरअसल क्रिकेट का खेल 2028 लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक्स से ही शुरु हो जाएगा.
BCCI के पूर्व सचिव और ICC के मौजूदा चेयरमैन जय शाह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो मीटिंग की दौरान की है. बता दें कि 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट की वापसी में जय शाह का भी योगदान रहा है और वो इस खेल को विश्व भर में पॉपुलर बनाने के लिए पूरी कोशिश करेंगे. ब्रिसबेन में इस समय देवजीत सैकिया भी मौजूद हैं, जिन्हें हाल ही में BCCI का अंतरिम सचिव नियुक्त किया गया है.
जय शाह का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 विवाद के बीच ऑस्ट्रेलिया पहुंचना काफी कुछ संकेत दे रहा है. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी मामले में बीसीसीआई का समर्थन किया है. इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और न्यू साउथ वेल्स ने 3 जनवरी से शुरू हो रहे सिडनी टेस्ट के लिए जय शाह को आमंत्रित किया था.
इससे पहले 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक्स के डायरेक्टर निकोलो कैम्प्रियानी साफ कर चुके हैं कि इन खेलों में क्रिकेट की वापसी में भारतीय दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली का भी बहुत बड़ा योगदान है. कोहली की पॉपुलैरिटी को देखते हुए 2028 ओलंपिक्स में क्रिकेट को शामिल करना फायदेमंद साबित हो सकता है. इस बीच जय शाह का 2032 ब्रिसबेन ओलंपिक समिति से मिलना संकेत माना जा सकता है कि क्रिकेट टूर्नामेंट को बहुत बड़े स्तर पर करवाए जाने का विचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: गाबा टेस्ट की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, नई टाइमिंग नोट कर लें
यह भी पढ़ें: IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, फ्लॉप हुए तो टीम इंडिया में एंट्री के रास्ते बंद