IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा. ब्रिसबेन तेज गेंदबाजों के अनुकूल माना जाता है. ये सोचकर ऑस्ट्रेलियाई टीम खुश है वहीं भारतीय टीम भी तैयारी कर रही है. टीम इंडिया ने ब्रिसबेन में अपना आखिरी टेस्ट 2020-21 वाले टूर पर जीता था. इसलिए भी भारत का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है और टीम इंडिया इस टेस्ट का बेसब्री से इंतजार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया एक बड़ा देश है इसलिए हर वेन्यू के हिसाब से टाइमिंग भी बदल रही है. आईए बताते हैं कि ब्रिसबेन टेस्ट की टाइमिंग क्या है.
ब्रिसबेन टेस्ट की टाइमिंग
ब्रिसबेन या गाबा टेस्ट की टाइमिंग पर गौर करें तो भारतीय समय के अनुसार पहला सेशन 5.50 सुबह से 7.50 सुबह तक, दूसरा सेशन 8.30 सुबह से 10.30 तक और तीसरा सेशन 10.50 से लेकप दोपहर 1.20 तक खेला जाएगा. अगर आप क्रिकेट लवर हैं. टेस्ट क्रिकेट पसंद करते हैं और भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज को फॉलो कर रहे हैं तो आपको इस मैच का लुत्फ लेने के लिए सुबह में जगना होगा.
सीरीज है बराबरी पर
भारत और ऑस्ट्रेलिया 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में बराबरी पर चल रहे हैं. पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट को भारत ने 295 रन से जीता था जबकि एडिलेड में हुए दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीत सीरीज में वापसी की थी और 1-1 से बराबर किया था.तीसरा टेस्ट जो भी टीम जीतेगी उसके सीरीज जीतने की संभावना काफी बढ़ जाएगी.
कप्तान के सामने चुनौती
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बतौर बल्लेबाज और कप्तान फ्लॉप साबित हो रहे हैं. न्यूजीलैंड सीरीज में भारत को 3-0 से हार मिली थी. इस सीरीज में भी रोहित में भारत एडिलेड टेस्ट हार चुका है. रोहित पर डिफेंसिव कप्तानी का आरोप लग रहा है. उनपर अपने गेंदबाजों और फिल्डर्स के सही इस्तेमाल नहीं कर पाने के आरोप लग रहे हैं जिससे उनकी साख पर खतरा है. ब्रिसबेन टेस्ट में रोहित को खुद को बतौर बल्लेबाज और कप्तान साबित करना होगा और भारत को मैच जितवाना होगा.
ये भी पढ़ें- IPL 2025 इन 3 खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है, फ्लॉप हुए तो टीम इंडिया में एंट्री के रास्ते बंद
ये भी पढ़ें- Yuvraj Singh IPL record: जब युवराज बने गेंदबाज, बना दिया ऐसा रिकॉर्ड जो 15 साल से नहीं टूटा, आगे भी टूटने की संभावना बहुत कम
ये भी पढ़ें- MS Dhoni: पता चल गया, इस वजह से एमएस धोनी की तारीफ कर रहे हैं संजीव गोयनका