WPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का पिछले महीने ही सऊदी अरब के जेद्दा शहर में आयोजन हुआ था और अब वूमेन्स प्रीमियर लीग का ऑक्शन होने जा रहा है. WPL 2025 का ऑक्शन 15 दिसंबर को बेंगलुरु में होगा. इस ऑक्शन से पहले WPL की फ्रेंचाइजी गुजरात लॉयन्स ने कोचिंग स्टॉफ में बड़ा बदलाव किया है.
KKR और LSG के साथ कर चुके हैं काम
WPL 2025 ऑक्शन से पहले अदानी स्पोर्ट्सलाइन के स्वामित्व वाली गुजरात जायंट्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में 2 अनुभवी कोच को शामिल किया है. गुजरात जायंट्स ने प्रवीण तांबे को नया बॉलिंग कोच चुना है. जबकि डेनियल मार्श को बैटिंग कोच बनाया है. हालांकि माइकल क्लिंगर हेड कोच बने रहेंगे. प्रवीण तांबे, जिन्हें 41 साल की उम्र में आईपीएल में अपने शानदार डेब्यू के लिए जाना जाता है, उनके पास कोचिंग का भी अच्छा खासा अनुभव है. इससे पहले, उन्होंने KKR और LSG जैसी आईपीएल टीमों के साथ काम कर चुके हैं.
प्रवीण तांबे ने जताई खुशी
गुजरात के बॉलिंग कोच बनने पर प्रवीण तांबे ने कहा गुजरात जायंट्स से जुड़ना मेरे क्रिकेट के सफर में एक रोमांचक नया अध्याय है. वह खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली ग्रुप के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं, ताकि खिलाड़ियों की स्किल को निखारा जा सके और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिल सके.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अगले सीजन ये होगी मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी, लेकिन ताकत जानकर खुश हो जाएंगे
यह भी पढ़ें: IPL 2025 में इन 3 अनकैप्ड खिलाड़ियों पर होगी सभी की नजरें, भारत के लिए खेल सकते टी20 वर्ल्ड कप 2026
यह भी पढ़ें: ICC चेयरमैन बनते ही एक्शन में जय शाह, 128 सालों बाद ओलंपिक में होगी क्रिकेट की वापसी