Mohammed Shami: इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का खेलना तय ही माना जा रहा है. नागपुर में खेले जाने वाले इस मैच में पेसर के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, लेकिन इसके लिए शमी को 5 विकेट हासिल करने होंगे. तो आइए आपको इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जो नागपुर में शमी अपने नाम कर सकते हैं.
मोहम्मद शमी के पास है रिकॉर्ड बनाने का मौका
मोहम्मद शमी के पास इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पहले ODI मैच में इतिहास रचने का मौका है. असल में, अब तक खेले गए 101 वनडे मैचों में 195 विकेट अपने नाम करने वाले शमी अगर नागपुर में कम से कम पांच विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का विश्व रिकॉर्ड तोड़ देंगे और 200 विकेट लेने वाले दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे.
आपको बता दें, मौजूदा समय में ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बनाया था. स्टार्क ने 102वें मैच की 102वीं पारी में अपना 200वां वनडे विकेट लिया.
IPL 2025 में ऐसा होगा SRH पेस अटैक
मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)- 102
सकलैन मुश्ताक (पाकिस्तान)- 104
ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड)- 107
ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया)- 112
एलन डोनाल्ड (दक्षिण अफ्रीका) – 117
वकार यूनिस (पाकिस्तान)- 118
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)- 125
मखाया एंटिनी (दक्षिण अफ्रीका)- 126
लसिथ मलिंगा (श्रीलंका)- 127
मिशेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया)- 129
मोहम्मद शमी का प्लेइंग-11 में खेलना तय
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी लंबे वक्त से एक्शन से बाहर थे. अब इंग्लैंड के साथ खेली गई टी-20 सीरीज के माध्यम से उनकी मैदान पर वापसी हुई है. उन्होंने 2 मैच खेले थे, जिसमें 3 विकेट लिए थे. अब वह 6 फरवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज में भी भारत के पेस अटैक का हिस्सा हैं और पूरे चांसेस हैं कि वह प्लेइंग इलेवन में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा ने सेलिब्रेशन में क्यों किया था 'L' का इशारा, खुद बताई असली वजह
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट का यही सार है', टीम में चल रही फूट की खबरों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: India vs England ODI Series 2025: केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसके वनडे क्रिकेट में नंबर 5 पर बेहतर हैं आंकड़े?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बल्लेबाज या फिर गेंदबाज, नागपुर की पिच पर किसे मिलेगी मदद?