IND vs ENG 1st ODI Nagpur Pitch Update: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतकर दोनों ही टीमें सीरीज में बढ़ हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको नागपुर की पिच के बारे में बताते हैं.
नागपुर की पिच पर किसे मिलेगी मदद?
इंग्लैंड के साथ पहला वनडे मैच नागपुर में खेला जाएगा. अब नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच की बात करें, तो यहां गेंदबाजों को मदद मिलती है. आपको बता दें, आमतौर पर नागपुर में लाल मिट्टी की पिच बनाई जाती है. इस पर तेज गेंदबाजों को अत्यधिक उछाल के साथ शुरुआती वक्त में मदद भी मिलती है. ऐसी उछाल भरी पिचों पर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
इसके अलावा, बल्लेबाजों को भी उछाल भरी पिचों पर रन बनाने में खास दिक्कत नहीं होती है. आउटफील्ड भी तेज है जिससे बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. लेकिन, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच स्लो हो जाएगी. फिर स्पिनर्स और स्लो गेंदबाजों के लिए इससे मदद बढ़ जाती है.
कैसा रहेगा मौसम?
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच नागपुर में खेला जाएगा. गूगल वेदर.कॉम के अनुसार, बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है. तापमान 32 से 18 डिग्री तक रहने की उम्मीद है, तो वहीं हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत रह सकती है.
ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमें
इंग्लैंड क्रिकेट टीम: जोस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारतीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, यशस्वी जायसवाल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट का यही सार है', टीम में चल रही फूट की खबरों पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका