Kl Rahul vs Rishabh Pant Stats: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज 4-1 से जीतने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारी कर रही है, ये सीरीज 6 फरवरी से नागपुर में शुरू होगी. ये सीरीज भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों का आखिरी बड़ा मौका होगी. टीम इंडिया ने इस सीरीज के लिए दो विकेटकीपर-बल्लेबाज चुने हैं – केएल राहुल और ऋषभ पंत. अब सवाल यह है कि प्लेइंग इलेवन में नंबर 5 पर किसे मौका मिलेगा? चलिए देखते हैं कि इस पोजीशन पर अब तक कौन ज्यादा बेहतर रहा है.
केएल राहुल का नंबर 5 पर प्रदर्शन
केएल राहुल टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्होंने वनडे में कई अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी की है. लेकिन नंबर 5 पर उनका प्रदर्शन सबसे बेहतरीन रहा है. इस पोजीशन पर उन्होंने 30 मैच के 30 पारियों में 1259 रन बनाए हैं, वो भी 57.22 की शानदार औसत से. उनका स्ट्राइक रेट भी 95 से ऊपर है, यानी वो तेजी से रन बनाते हैं. इस दौरान राहुल ने 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.
अगर पूरे वनडे करियर की बात करें, तो राहुल ने अब तक 77 मैच खेले हैं और 49.15 की औसत से 2851 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 87.56 का है, जिसमें 7 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. ये आंकड़े बताते हैं कि केएल राहुल का प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए वनडे में जबरदस्त रहा है.
ऋषभ पंत का नंबर 5 पर प्रदर्शन
ऋषभ पंत टीम इंडिया के एक जबरदस्त विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. हालांकि, 2022 में हुए कार एक्सीडेंट की वजह से वो लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर थे, लेकिन IPL 2024 के दौरान उन्होंने शानदार वापसी की. वनडे में पंत ने ज्यादा बल्लेबाजी नंबर 4 पर की है, लेकिन 5वें नंबर पर भी कुछ मैच खेले हैं. इस पोजीशन पर उन्होंने 7 पारियों में 310 रन बनाए हैं, वो भी 44.28 की औसत से. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. अगर उनके पूरे वनडे करियर को देखें तो पंत ने 31 मैचों में 871 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी औसत 33.50 की रही है.
कौन है बेहतर?
अगर आंकड़ों की तुलना करें तो नंबर 5 पर केएल राहुल का रिकॉर्ड ऋषभ पंत से कहीं बेहतर है. राहुल ने ज्यादा मैच खेले हैं, उनका औसत ज्यादा है, और उन्होंने ज्यादा शतक और अर्धशतक भी लगाए हैं.
अब देखने वाली बात होगी कि कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट इस वनडे सीरीज में किसे 5वें नंबर पर मौका देते हैं – अनुभवी केएल राहुल या फिर ऋषभ पंत?
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ऐसी हो सकती है पहले ODI मैच में भारत की प्लेइंग-11, जानें किस-किस को मिल सकता है मौका
ये भी पढ़ें: IPL 2025 में कौन करेगा RCB की कप्तानी? फ्रेंचाइजी के COO ने दी जानकारी